Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 17:34 IST, October 27th 2024

Allu Arjun ने 'भाई' David Warner को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, वायरल हो रहा पोस्ट

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर रविवार को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। वॉर्नर को उनके प्रशंसकों के साथ ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के साथ जन्मदिन की खास अंदाज में बधाई दी है।

अल्लू अर्जुन ने खास अंदाज में किया डेविड को बर्थडे विश | Image: IANS

Allu Arjun Post Viral: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर रविवार को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। वॉर्नर को उनके प्रशंसकों के साथ ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के साथ जन्मदिन की खास अंदाज में बधाई दी है। वॉर्नर का जन्म 27 अक्टूबर 1986 को हुआ था। अपनी आगामी फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' की रिलीज’ का इंतजार कर रहे अल्लू अर्जुन ने ‘भाई’ को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। रविवार को ‘पुष्पा’ ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में डेविड की एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने तस्वीर पर लिखा ‘मेरे भाई को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं’।

डेविड वॉर्नर भारतीय फिल्मों के प्रशंसक हैं और वह अल्लू अर्जुन की फिल्मों को भी काफी पसंद करते हैं। वॉर्नर की गिनती मनोरंजक क्रिकेटरों में की जाती है। वह अक्सर अपने मजेदार वीडियो शेयर करते रहते हैं। वॉर्नर ने अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का 'श्रीवल्ली' हुक-स्टेप भी किया था। डेविड वार्नर ने हाल ही में मजाक में कहा था कि वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए संन्यास से वापस आकर टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने इस बात को स्पष्ट तौर पर नकार दिया था कि वार्नर के पास टेस्ट क्रिकेट में वापसी के कोई चांस हैं।

इस बीच अल्लू अर्जुन के 'पुष्पा 2: द रूल' की बात करें तो बहुप्रतीक्षित फिल्म रिलीज के लिए तैयार हैं। यह फिल्म अब 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में अभिनेता अल्लू अर्जुन के साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी। 'पुष्पा 2' 2021 की हिट फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का सीक्वल है। यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर जबरदस्त सफल हुई थी। फिल्म 'पुष्पा 2' से पहले विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म को लेकर चर्चा बनी हुई है। लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित 'छावा' भारतीय योद्धा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। फिल्म में रश्मिका मंदाना अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी हैं। 

यह भी पढ़ें… Ranveer Singh -Aditya Roy संग Abu Dhabi पहुंचे वरुण धवन

Updated 17:34 IST, October 27th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.