Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 11:15 IST, December 8th 2024

4 दिन और 400 करोड़ क्लब में एंट्री...'पुष्पा 2' पर हुई नोटों की छप्पड़फाड़ बारिश; जानें कलेक्शन

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी है।

Reported by: Priyanka Yadav
Allu Arjun and Rashmika Mandanna star in Pushpa 2 | Image: Mythri Movie Makers/X

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection: अल्लू अर्जुन ( Allu Arjun ) और रश्मिका मंदाना ( Rashmika Mandanna ) स्टारर फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी है। पर्दे पर आते ही फिल्म कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है। 'पुष्पा 2: द रूल' सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली भारतीय फिल्म बनी है। इसके अलावा दूसरे दिन पहले पार्ट के हिंदी लाइफटाइम कलेक्शन को बीट कर दिया। वहीं तीसरे और चौथे (अर्ली ट्रेड) दिन का आंकड़ा मिलाने के बाद फिल्म 400 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी है।  

'पुष्पा 2: द रूल' का जितना क्रेज रिलीज से पहले दिख रहा था, उससे डबल-ट्रिपल क्रेज रिलीज के बाद देखने को मिल रहा है। सैकनिल्क के मुताबिक, 'पुष्पा 2: द रूल' ने पहले दिन 164.25 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग करते हुए इतिहास रच दिया। जबकि दूसरे दिन इसने 93.8 करोड़ रुपए का कारोबार किया। फिल्म ने तीसरे और वीकेंड के दिन 115 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की है। वहीं चौथे दिन के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने 8 दिसंबर की सुबह तक 20 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ अल्लू स्टारर 'पुष्पा 2' ने 404.57 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

हिंदी भाषा में बंपर कमाई कर रही ‘पुष्पा 2’

मच अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' को पांच भाषाओं (तेलुगु, हिंदी, मलयालम, तमिल और कन्नड़) में पर्दे पर रिलीज किया गया है। नॉर्थ में अल्लू अर्जुन के फैन फॉलोइंगा का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 'पुष्पा 2' तेलुगु फिल्म होने के बावजूद सबसे ज्यादा कारोबार हिंदी में कर रही है। 'पुष्पा 2: द रूल' ने तीन दिन में अकेले हिंदी भाषा में 200.7 करोड़ रुपए की बंपर कमाई की है। अगर अन्य भाषाओ की बात करें तो फिल्म ने तेलुगु में 151.05 करोड़, मलयालम में 8.5 करोड़, तमिल में 21 करोड़ और कन्नड़ में 2.45 करोड़ रुपए का कारोबार किया है।

संडे को बंपर कलेक्शन की उम्मीद

बता दें कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा 2 को दर्शकों को बेतहाशा प्यार मिल रहा है। फिल्म ने महज चंद दिनों के अंदर ही 400 करोड़ क्लब में धमाकेदार एंट्री मार ली है। उम्मीद है कि फिल्म को संडे (छुट्टी का दिन) का फायदा मिलेगा और इसके कलेक्शन में बंपर उछाल आएगा। 

यह भी पढ़ें: 100-200 नहीं, 300 करोड़ भी नहीं... Pushpa 2 ने 2 दिन में दुनियाभर में छापे इतने नोट, बना रिकॉर्ड


 

अपडेटेड 11:16 IST, December 8th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: