Published 06:58 IST, December 14th 2024
Pushpa 2 Day 9: अल्लू अर्जुन की साउथ सिनेमा के सबसे बड़े रिकॉर्ड पर नजर! बस कुछ कदम दूर, फिर...
Pushpa 2 Day 9 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ साउथ सिनेमा का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है। हिंदी में फिल्म ने शानदार कमाई की।
- मनोरंजन
- 2 min read
Pushpa 2 Day 9 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने 700 करोड़ के क्लब में धमाकेदार एंट्री कर ली है। फिल्म को रिलीज हुए बॉक्स ऑफिस पर अभी केवल एक ही हफ्ता हुआ है और इतने में ही उसने कई सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। अब सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म के नौवें दिन के बॉक्स ऑफिस नंबर सामने आ चुके हैं जिनसे साबित होता है कि अभी फिल्म इतनी जल्दी रुकने वाली नहीं है।
‘पुष्पा 2’ को लेकर लोगों का क्रेज थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। लोग दीवाने हुए फिर रहे हैं और अभी भी सिनेमाघर दर्शकों से खचाखच भरे पड़े हैं। हिंदी में भी फिल्म अब तक 450 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।
‘पुष्पा 2’ ने डे 9 पर भी किया कमाल
Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों की माने तो, ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के बाद नौवें दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीब 36.25 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसने तेलुगू में 7.5 करोड़ रुपये, हिंदी में 27 करोड़, तमिल में 1.35 करोड़ रुपये, कन्नड़ में 20 लाख रुपये और मलयालम में 20 लाख रुपये का धुआंधार कलेक्शन किया है।
इसके बाद, ‘पुष्पा 2’ का नौ दिनों के बाद टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Pushpa 2 Total Box Office Collection) करीब 762.1 करोड़ रुपये हो गया है। इनमें तेलुगू में 249.5 करोड़ रुपये, हिंदी में 452.1 करोड़, तमिल में 42.4 करोड़ रुपये, कन्नड़ में 5.5 करोड़ रुपये और मलयालम में 12.6 करोड़ रुपये शामिल है।
‘पुष्पा 2’ तोड़ेगी साउथ सिनेमा का सबसे बड़ा रिकॉर्ड?
रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की ‘पुष्पा 2’ पहले ही कन्नड़ ब्लॉकबस्टर फिल्म KGF 2 के 434.62 करोड़ रुपये के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पछाड़ते हुए कोविड के बाद सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी डब साउथ फिल्म बन चुकी है। वहीं बात करें साउथ इंडस्ट्री की हिंदी डब फिल्मों के इतिहास की तो ‘पुष्पा 2’ अभी दूसरे नंबर पर है।
और जिस स्पीड में ‘पुष्पा 2’ आगे बढ़ रही है, उसे देखकर लग रहा है कि ये जल्द पहले नंबर पर आकर भी इतिहास रच देगी। बता दें कि पहले नंबर पर प्रभास की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर ‘बाहुबली 2’ है। उसने हिंदी में 511 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब उसे पछाड़ने के लिए अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ को 58.9 करोड़ रुपये की जरूरत है।
Updated 07:00 IST, December 14th 2024