Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 07:11 IST, December 11th 2024

Pushpa 2: केवल 6 दिनों में मारी 600 करोड़ के क्लब में एंट्री, Jawan को पछाड़ते हुए बनाया नया रिकॉर्ड

Pushpa 2 Day 6 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने 600 करोड़ के क्लब में धमाकेदार एंट्री ले ली है।

Reported by: Sakshi Bansal
‘पुष्पा 2’ | Image: X

Pushpa 2 Day 6 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने कामयाबी के नए झंडे गाड़ दिए हैं। अभी फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज हुए सात दिन ही हुए हैं कि अभी से उसने भारत की सबसे ज्यादा कमाने वाली टॉप 5 फिल्मों में जगह बना ली है।

सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने छह दिनों के अंदर ही बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ के क्लब में धमाकेदार एंट्री कर ली है। वहीं, बात करें वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो इसने दुनियाभर के बाजार में 900 करोड़ रुपये का आंकड़ा आराम से पार कर लिया है।

‘पुष्पा 2’ ने छह दिनों में की 600 करोड़ के क्लब में एंट्री 

फहाद फासिल की फिल्म ‘पुष्पा 2’ के छठे दिन के बॉक्स ऑफिस नंबर सामने  चुके हैं। Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों की माने तो, ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के बाद पहले मंगलवार यानि छठे दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीब 52.50 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसने तेलुगू में 11 करोड़ रुपये, हिंदी में 38 करोड़, तमिल में 2.60 करोड़ रुपये, कन्नड़ में 40 लाख रुपये और मलयालम में 50 लाख रुपये का धुआंधार कलेक्शन किया है। 

इसके बाद, ‘पुष्पा 2’ का छह दिनों के बाद टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Pushpa 2 Total Box Office Collection) करीब 645.95 करोड़ रुपये हो गया है। इनमें तेलुगू में 222.6 करोड़ रुपये, हिंदी में 370.1 करोड़, तमिल में 37.10 करोड़ रुपये, कन्नड़ में 4.45 करोड़ रुपये और मलयालम में 11.7 करोड़ रुपये शामिल है। 

भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्मों में शामिल

645.95 करोड़ रुपये के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ ‘पुष्पा 2’ ने भारत में कई बड़ी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। अल्लू अर्जुन के स्टारडम के आगे ‘जवान’, ‘स्त्री 2’ और ‘गदर 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में भी फीकी पड़ गई हैं। और जिस स्पीड में ‘पुष्पा 2’ आगे बढ़ रही है, उसे देखकर लग रहा है कि वो जल्द ‘कल्कि 2898 ईडी’ और ‘RRR’ को भी धूल चटा देगी। यहां देखिए भारत में अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट-

  • बाहुबली 2: 1031 करोड़
  • KGF 2: 856 करोड़
  • RRR: 772 करोड़
  • कल्कि 2898 ईडी: 653.21 करोड़
  • पुष्पा 2: 645.95 करोड़
  • जवान: 640.42 करोड़
  • स्त्री 2: 627.50 करोड़
  • पशु: 554 करोड़
  • पठान: 543.22 करोड़
  • गदर 2: 525.50 करोड़

ये भी पढ़ेंः Pushpa 2 Day 5: पुष्पराज की वाइल्डफायर में भस्म हुईं पठान और एनिमल! आज 600 करोड़ क्लब में एंट्री

Updated 07:11 IST, December 11th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.