Published 07:18 IST, December 6th 2024
RRR, बाहुबली 2... अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 ने ओपनिंग पर तोड़े कई रिकॉर्ड, Jawan को भी नहीं छोड़ा
Pushpa 2 Day 1 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2 द रूल’ ने अपने ओपनिंग कलेक्शन से बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है।
- मनोरंजन
- 2 min read
Pushpa 2 Day 1 Box Office Collection: अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर रूल करना शुरू कर दिया है। पहले दिन फिल्म बड़े पर्दे पर ऐसी सुनामी लेकर आई कि सारी बड़ी से बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तहस-नहस हो गए। ‘पुष्पा 2’ ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।
अल्लू अर्जुन ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। सुकुमार के निर्देशन में बनी ‘पुष्पा 2’ ने ना केवल साउथ सिनेमा, बल्कि देशभर में सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने ओपनिंग से रचा इतिहास
Sacnilk ने ‘पुष्पा 2’ के शुरुआती आंकड़े साझा कर दिए हैं। फिल्म देर रात को बुधवार को प्रीमियर हुई थी जिसमें उसने करीब 10.1 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिर कल यानि गुरुवार को फिल्म देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी की बदौलत ‘पुष्पा 2’ ने 165 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
इन 165 करोड़ रुपये में ‘पुष्पा 2’ ने हिंदी में 67 करोड़ रुपये कमाए जिसके साथ इसने हर हिंदी फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन पछाड़ दिया है। वहीं, तेलुगू में 85 करोड़ रुपये, तमिल में 7 करोड़ रुपये, कन्नड़ में 1 करोड़ रुपये और मलयालम में 5 करोड़ रुपये का धुआंधार कलेक्शन किया है। अब ‘पुष्पा 2’ का ओपनिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 175.1 करोड़ रुपये हो गया है जिसके साथ इसने हर भारतीय फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
‘पुष्पा 2’ ने ओपनिंग कलेक्शन से तोड़े ये बड़े रिकॉर्ड
175.1 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ ‘पुष्पा 2’ अबतक की भारत में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। इसने RRR (133 करोड़), ‘कल्कि 2898 एडी’ (114 करोड़), ‘बाहुबली 2’ (121 करोड़) और ‘केजीएफ 2’ (134.5 करोड़) को पछाड़ते हुए ये मुकाम हासिल किया है। सुकुमार की फिल्म 150 करोड़ की ओपिंनग करने वाली पहली भारतीय फिल्म भी है।
साथ ही ‘पुष्पा 2’ पहली फिल्म है जिसने हिंदी (67 करोड़) और तेलुगू (85 करोड़) दोनों ही भाषा में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। वहीं, 67 करोड़ रुपये के साथ ‘पुष्पा 2’ ने हिंदी भाषा में भी सबसे बड़ी ओपनिंग करने का रिकॉर्ड बना लिया है। उसने ‘जवान’ की 65.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग को पछाड़ दिया।
Updated 07:18 IST, December 6th 2024