पब्लिश्ड 06:58 IST, December 5th 2024
कांजीवरम साड़ी में छाईं नागा चैतन्य की दुल्हनिया शोभिता, ससुर नागार्जुन ने दिया आशीर्वाद | PICS
Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने 4 दिसंबर को तेलुगु रीति-रिवाजों के साथ शादी कर ली है।
- मनोरंजन
- 2 min read
Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने 4 दिसंबर को तेलुगु रीति-रिवाजों के साथ शादी कर ली है। नागार्जुन परिवार में इस समय खुशियों का माहौल है। टॉलीवुड स्टार ने न्यूली मैरिड कपल की तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को अपनी नई बहू से मिलवाया है।
इतना ही नहीं, साउथ सुपरस्टार ने ये भी कहा कि कैसे ये शादी काफी स्पेशल है क्योंकि ये उनके पिता और दिवंगत अक्किनेनी नागेश्वर राव के शताब्दी वर्ष के साथ मेल खाती है।
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की तस्वीरें वायरल
नागार्जुन अक्किनेनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने बेटे नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी के खास पलों को साझा किया है। नागार्जुन ने शादी की तस्वीरों के साथ अपनी खुशी और भावनाओं को व्यक्त करते हुए एक नोट भी लिखा।
उनके नोट में लिखा था, “शोभिता और चाई को एक साथ इस खूबसूरत अध्याय की शुरुआत करते देखना मेरे लिए एक खास और भावनात्मक पल रहा है। मेरे प्यारे चाई को बधाई, और परिवार में आपका स्वागत है प्रिय शोभिता, आप पहले ही हमारे जीवन में बहुत सारी खुशियां ला चुकी हैं”।
कपल को एएनआर गारू का आशीर्वाद मिला
उन्होंने आगे लिखा- “यह सेलिब्रेशन और भी गहरा मतलब रखता है क्योंकि यह एएनआर गारू की प्रतिमा के आशीर्वाद के तहत हुआ है जो उनके शताब्दी वर्ष को चिह्नित करने के लिए स्थापित किया गया है। ऐसा लग रहा है जैसे इस यात्रा के हर कदम पर उनका प्यार और मार्गदर्शन हमारे साथ मौजूद है। मैं आज हमें मिले अनगिनत आशीर्वादों के लिए दिल से धन्यवाद देता हूं”।
खबरों की माने तो, इस शादी में चिरंजीवी, राम चरण, नयनतारा, जूनियर एनटीआर, अल्लू अर्जुन और उनके परिवार सहित कई सितारे शामिल हुए थे। ये शादी हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में हुई थी जो अक्किनेनी परिवार के लिए बहुत खास है। इसकी स्थापना 1976 में नागा चैतन्य के दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव ने की थी।
अपडेटेड 06:58 IST, December 5th 2024