Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 09:38 IST, October 29th 2024

चुटकी काट लो या जला लो… प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहों से तंग आईं नयतनारा, ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब

Nayanthara: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की लेडी सुपरस्टार नयतनारा ने आखिरकार प्लास्टिक सर्जरी कराने की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ दी है।

Reported by: Sakshi Bansal
undefined | Image: undefined

Nayanthara: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की लेडी सुपरस्टार नयतनारा ने आखिरकार प्लास्टिक सर्जरी कराने की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ दी है। बीते दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट कर ट्रोल्स की बोलती बंद की थी। और अब जवान एक्ट्रेस ने भी इन दावों की सच्चाई के बारे में बताया है।

नयनतारा ने हाल ही में Hautterfly से बातचीत की थी जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि उनके चेहरे पर समय समय पर ये बदलाव देखने के लिए क्यों मिलता है। उन्होंने ये भी कहा कि हर रेड कार्पेट इवेंट से पहले उन्हें अपनी आईब्रो पर काम करना पसंद है।

नयनतारा ने कराई है प्लास्टिक सर्जरी?

नयनतारा ने आईब्रो को ‘गेम चेंजर’ बताया और कहा कि अगर इसे अच्छे से शेप दे दी जाए तो चेहरा अलग ही दिखने लगता है। उन्होंने कहा कि वो हर इवेंट से पहले अपनी आईब्रो को परफेक्ट बनाने की कोशिश करती हैं और इसे शेप करने के लिए काफी समय लेती हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि इसी वजह से उनका चेहरा हमेशा से अलग लगता रहा है। शायद इसलिए लोगों को लगता होगा कि उनका चेहरा बदल गया है या उन्होंने कुछ कराया है। 

Maya (2015) - IMDb

उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी कराने की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी और साफ सीधे शब्दों में कहा- ‘बहुत से लोगों को ऐसा लगता है कि मैंने अपने चेहरे पर कुछ कराया है लेकिन मैं आपको बता दूं कि ये सच नहीं है। मैं रिकॉर्ड पर कह रही हूं कि ये सच नहीं है’।

‘चुटकी काट लो या जला लो…’

एक्ट्रेस ने कहा कि ये सच है कि उनका चेहरा अलग लगता है लेकिन ये केवल उनकी डाइट की वजह से होता है। नयनतारा ने आगे कहा कि उनका वजन बदलता रहता है, कभी उनके गाल अंदर तो कभी बाहर हो जाते हैं। उन्होंने कहा- 'आप मुझे चुटकी काट सकते हैं या जला सकते हैं, फिर आपको खुद पता चल जाएगा कि कोई प्लास्टिक नहीं है'।

नयनतारा को आखिरी बार 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘अन्नपूर्णानी: द गॉडेस ऑफ फूड’ में देखा गया था। फिल्म को लेकर खूब बवाल हुआ और भगवान राम के खिलाफ विवादित कमेंट करने का आरोप लगाया गया था। ऐसा भी कहा गया कि फिल्म लव जिहाद को भी बढ़ावा देती है। 

ये भी पढ़ेंः शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट से 80 लाख की BMW लेकर फरार हो गए 2 चोर, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

Updated 09:38 IST, October 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.