Published 11:13 IST, October 30th 2024

Kanguva की रिलीज से दो हफ्ते पहले अपार्टमेंट में मिला फिल्म एडिटर का शव, पुलिस को सुसाइड का शक

Nishadh Yusuf Death: सूर्या की फिल्म 'कंगुवा' के एडिटर निषाद यूसुफ का निधन हो गया है। फिल्म एडिटर कोच्चि में अपने घर पर मृत पाए गए।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
undefined | Image: undefined
Advertisement

Nishh Yusuf Death: सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ (Kanguva) के एडिटर निषाद यूसुफ का निधन हो गया है। पीटीआई के अनुसार, पुलिस ने जानकारी दी है कि फिल्म एडिटर बुधवार, 30 अक्टूबर को रात करीब 2 बजे कोच्चि में अपने घर पर मृत पाए गए। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं।

जबसे पनमपिल्ली नगर के एक अपार्टमेंट में निषाद यूसुफ का शव मिलने की खबर सामने आई है, तबसे पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें संदेह है कि 43 साल के एडिटर ने आत्महत्या की है। हालांकि, उन्होंने ज्यादा डिटेल्स देने से मना कर दिया है। 

Advertisement

‘कंगुवा’ के फिल्म एडिटर निषाद यूसुफ का निधन

फिल्म एम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ केरल (FEFKA) ने भी निषाद यूसुफ की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने  आधिकारिक फेसबुक हैंडल पर निषाद को ट्रिब्यूट दिया है। उन्होंने एडिटर की एक फोटो शेयर की है।

इसके साथ उन्होंने लिखा- “फिल्म एडिटर निषाद यूसुफ का अप्रत्याशित निधन कुछ ऐसा है जिसे फिल्म इंडस्ट्री इतनी जल्दी स्वीकार नहीं कर पाएगी। उन्होंने बदलते मलयालम सिनेमा के समकालीन भविष्य को निर्धारित करने में बड़ी भूमिका निभाई है। FEFKA डायरेक्टर्स यूनियन की ओर से संवेदनाएं"। 

Advertisement

FEFKA ने यह भी साझा किया कि वह मोहनलाल और ममूटी की फिल्म ‘बाजूका’ और ‘अलाप्पुझा जिमखाना’ पर भी काम कर रहे थे।

निषाद यूसुफ कौन थे?

निषाद यूसुफ हरिप्पद के रहने वाले थे और मलयालम और तमिल फिल्म इंडस्ट्री में एक लोकप्रिय फिल्म एडिटर थे। उन्होंने कई हिट मूव्स पर काम किया है, जैसे ‘थल्लुमाला’, ‘उंडा’, ‘वन’, ‘सऊदी वेल्लक्का’ और ‘एडिओस एमिगोस’। उनका सबसे हाई-प्रोफाइल प्रोजेक्ट ‘कंगुवा’ था, जिसमें सूर्या और बॉबी देओल ने अभिनय किया है। फिल्म 14 नवंबर को रिलीज होने वाली है।

Advertisement

ये भी पढे़ंः Singham Again: रामायण से जुड़े इन सीन्स पर CBFC की चली कैंची, 7 मिनट की फुटेज हटवाई, बदले डायलॉग्स

11:13 IST, October 30th 2024