Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 12:47 IST, January 21st 2025

मुश्किल में फंसे Pushpa 2 के प्रोड्यूसर्स! आयकर विभाग ने अचानक मार दिया घर और दफ्तर पर छापा

IT Raids Pushpa 2 Producers: आयकर विभाग के अधिकारियों ने ‘पुष्पा 2’ के निर्माता नवीन येर्नेनी और यालमंचीली रविशंकर की संपत्तियों पर अचानक छापा मार दिया।

Reported by: Sakshi Bansal
पुष्पा 2 के निर्माताओं पर आईटी की रेड | Image: Instagram

IT Raids Pushpa 2 Producers: आयकर विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार, 21 जनवरी की सुबह ‘पुष्पा 2’ के निर्माता नवीन येर्नेनी (Naveen Yerneni) और यालमंचीली रविशंकर (Yalamanchili Ravi Shankar) की संपत्तियों पर अचानक छापा मार दिया। नवीन और यालमंचीली प्रोडक्शन कंपनी माइथ्री मूवी मेकर्स के सह-मालिक हैं। 

आपको बता दें कि उनसे पहले आईटी ने ‘गेम चेंजर’ के निर्माता दिल राजू (Dil Raju) के घर, ऑफिस और अन्य संपत्तियों पर छापा मारा था। तेलुगु फिल्ममेकर्स की संपत्तियों पर हुई रेड से फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है।

‘पुष्पा 2’ के निर्माताओं पर आईटी की रेड

आईटी अधिकारी माइथ्री मूवी मेकर्स और उनके सीईओ चेरी की संपत्तियों पर एक साथ तलाशी ले रहे हैं। नवीन येर्नेनी और यालमंचीली रविशंकर के घरों के साथ साथ उनके ऑफिस पर भी अधिकारियों ने छापा मारा। हालांकि, अचानक की जा रही तलाशी के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है।

माइथ्री मूवी मेकर्स इन दिनों अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं। केवल 32 दिनों में इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 1831 करोड़ रुपये का धुआंधार कलेक्शन कर लिया है। 

दिल राजू की 8 संपत्तियों पर आईटी अधिकारियों की छापेमारी

टॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर दिल राजू के घर भी आईटी ने छापा मार दिया है। उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ का निर्माण किया है। इसी सुबह आयकर विभाग के अधिकारियों ने हैदराबाद में उनके घर और ऑफिस सहित कई संपत्तियों पर छापेमारी की।

खबरों की माने तो आयकर विभाग ने जुबली हिल्स स्थित उनके घर उजस और उनके ऑफिस सहित आठ अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। उन्होंने कथित तौर पर दिल राजू के भाई सिरीश और बेटी हंसिता रेड्डी के घर पर भी छापा मारा है। दिल राजू श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स नाम की एक प्रोडक्शन कंपनी के मालिक हैं और हाल ही में उन्हें राज्य सरकार द्वारा तेलंगाना फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था।

ये भी पढे़ंः Saif Ali Khan Stabbed: सैफ आज होंगे डिस्चार्ज, क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए आरोपी को एक्टर के घर ले गई पुलिस

अपडेटेड 12:47 IST, January 21st 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: