Download the all-new Republic app:

Published 22:22 IST, October 15th 2024

'उसने मुझ कर बंदूक तानी…', पारिवारिक विवाद में जेल गए एक्टर बाला पर यूट्बूयर का सनसनीखेज दावा

Actor Bala की रिहाई के बाद यूट्यूबर अजू एलेक्स उर्फ ​​चेकुथन ने एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उन्होंने एक्टर पर सीरियल अपराधी होने का आरोप लगाया है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
×

Share


Actor Bala Arrest | Image: instagram

Actor Bala Arrest: मशहूर मलयालम अभिनेता बाला को उनकी EX पत्नी अमृता सुरेश और उनकी बेटी की शिकायत के बाद सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उन पर सोशल मीडिया के जरिए बदनामी, नारीत्व का अपमान और बच्चों के प्रति क्रूरता जैसे आरोप लगाए गए हैं। उन्हें पुलिस गिरफ्तार करने के बाद मेडिकल जांच के लिए ले गई और फिर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें सशर्त जमानत मिल गई।

वहीं अब एक्टर बाला की रिहाई के बाद यूट्यूबर अजू एलेक्स उर्फ ​​चेकुथन ने एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया गया है कि, बाला एक सीरियल अपराधी है। यूट्यूबर ने बताया कि कैसे उसने उसका उत्पीड़न किया।  

एक्टर बाला पर यूट्यूबर अजू का सनसनीखेज खुलासा

ओनमनोरमा की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूट्यूबर अजू एलेक्स ने खुलासा किया कि, अभिनेता बाला के खिलाफ उनकी शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। अजू ने कहा कि बाला उनके घर बंदूक लेकर आए और उन्हें धमकाया जिसकी शिकायत उन्होंने थाने में की, बावजूद इसके आज तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

'जान से मारने की दी धमकी, दोस्त के सीने पर तानी बंदकू...'

अजू ने बताया कि वह कदवंतरा पुलिस स्टेशन तब पहुंचे जब उसे पता चला कि बाला को उसकी पूर्व पत्नी और बेटी की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। यूट्यूबर ने कहा कि "मैं बाला को गिरफ्तार किए जाने की खबर सुनकर उससे मिलने आया था। मैंने पिछले साल उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। वह मेरे घर में जबरन घुस आया, सामान इधर-उधर फेंका और मेरी जान को खतरा बताया। उसने मेरे दोस्त पर बंदूक तान दी और कहा कि वह हम दोनों को मार देगा। शिकायत दर्ज कराने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।"

'बाला के पास बंदूक है, लेकिन...'

अजू ने कहा, "उसके जैसे कुख्यात व्यक्ति यहां खुलेआम घूम रहे हैं। यह आज से ही शुरू नहीं हुआ है। वह ऐसा व्यक्ति है जो न केवल ऑनलाइन बल्कि सार्वजनिक रूप से भी समस्याएं पैदा करता है।" उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस की निष्क्रियता चिंता का विषय है। उन्होंने यह भी दावा किया कि बाला के पास बंदूक है और इस बारे में अभी तक कोई जांच नहीं हुई है।

रिपोर्ट के अनुसार, बाला ने महीनों पहले अजू एलेक्स, संतोष वर्की, जिन्हें अराट्टन्नन के नाम से भी जाना जाता है, और कई अभिनेताओं और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी शिकायत फिल्म संगठन एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) और पल्लारीवट्टम पुलिस को भी भेजी थी।

बाला की शिकायतों के बाद, एएमएमए के पूर्व महासचिव सिद्दीकी ने कार्रवाई शुरू की। अजू एलेक्स और संतोष वर्की को पुलिस स्टेशन बुलाया गया, जहां उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में एक बयान लिखा और उस पर हस्ताक्षर किए, जिसमें वादा किया गया था कि ऐसा व्यवहार दोबारा नहीं होगा। ऑनमैनोरमा की रिपोर्ट के अनुसार, कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई और उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें… Deepika Singh के डांस वीडियो पर ट्रोलर्स ने किए भद्दे कमेंट्स, एक्ट्रेस दिया करारा जवाब

Updated 22:22 IST, October 15th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.