Download the all-new Republic app:

Published 09:18 IST, September 6th 2024

GOAT Day 1: आते ही तोड़ डाला BO का मीटर, ओपनिंग से बनाया रिकॉर्ड, फैंस बोले- ये ब्लॉकबस्टर है

GOAT Box Office Collection Day 1: फिल्म GOAT को तमिल सुपरस्टार विजय के करियर की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस बताया जा रहा है। इसने रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग की है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
×

Share


The GOAT poster. | Image: Instagram

GOAT Box Office Collection Day 1: थलापति विजय की फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' (The Greatest Of All Time Box Office) 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है जिसने आते ही बॉक्स ऑफिस मीटर को तोड़ दिया। फिल्म ने बड़े पर्दे पर क्या धुआंधार ओपनिंग की है और अपने पहले दिन के कलेक्शन से एक रिकॉर्ड भी सेट कर डाला।

वेंकट प्रभु द्वारा निर्देशित फिल्म को फैंस ने अभी से "ब्लॉकबस्टर" करार दिया है। जिस तरह इसे रिलीज से पहले से ही ऐसा रिस्पॉन्स मिल रहा था, ऐसे में अगर ये सच में बड़े पर्दे पर ब्लॉकबस्टर हो गई तो कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी। 

विजय की GOAT ने आते ही बना दिया रिकॉर्ड

फिल्म GOAT को तमिल सुपरस्टार विजय के करियर की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस बताया जा रहा है। इसी का नतीजा है कि इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग की है। इस साइंस-फिक्शन थ्रिलर ने बॉक्स ऑफिस पर 43 करोड़ रुपए की शानदार शुरुआत की है और इसी के साथ ये 2024 में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली पहली तमिल फिल्म बन गई है। 

इसने तमिल में 38.3 करोड़, हिंदी में 1.7 करोड़ और तेलुगु में 3 करोड़ रुपए कमाए हैं। फिल्म ने कमल हासन स्टारर ‘इंडियन 2’ को भी पछाड़ दिया है जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 26 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी। 

पहले वीकेंड कर लेगी 100 करोड़ के करीब कमाई?

जिस हिसाब से फिल्म GOAT को लोगों का प्यार मिल रहा है और फिल्म क्रिटिक्स ने इसे शानदार रिव्यू दिए हैं, उसे देख लग रहा है कि पहले ही वीकेंड में फिल्म 90 करोड़ रुपए की कमाई भी कर डालेगी। शुरुआती हफ्ते में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 150 करोड़ रुपये तक भी पहुंच सकता है। अगर ऐसा होता है तो GOAT तमिल क्लब में सबसे तेजी से कमाई करने वाली फिल्म होगी।

फिल्म में त्रिशा भी एक डांस नंबर Matta में नजर आई थीं। उनके अलावा, IPL मैच खेलते हुए एमएस धोनी को देख भी फैंस हैरान रह गए और सिनेमाघरों से सीटियां बजाने और हूटिंग करने की आवाजें आने लगी थीं। दर्शकों को एक ही फिल्म में दो दो थाला देखने को मिले। 

ये भी पढ़ेंः Stree 2 को गद्दी से उतारने आ रही ये हॉरर फिल्म? शूटिंग में लगे 6 साल, हस्तर के खौफ से बचना मुश्किल!

Updated 09:18 IST, September 6th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.