पब्लिश्ड 12:33 IST, August 26th 2024
होटल बुलाया, प्यार से बेटी कहा और करने लगा... मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स स्कैंडल से भूचाल
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों हेमा कमेटी की रिपोर्ट के सामने आने के बाद से हलचल मची हुई है। इसमें महिलाओं के उत्पीड़न के चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं।
- मनोरंजन
- 3 min read
Malayalam Film Industry Harassment: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों हेमा कमेटी की रिपोर्ट के सामने आने के बाद से हलचल मची हुई है। इस रिपोर्ट में महिलाओं के उत्पीड़न और शोषण के चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं। साउथ सिनेमा में मची हलचल के बीच मलयालम सिनेमा के दो जाने-माने लोगों ने उच्च पदों से इस्तीफा दे दिया है।
महिला कलाकारों के यौन शोषण की शिकायत सामने आने के बाद केरल सरकार ने एसआईटी का गठन किया, जो मामले की गहनता से जांच करेगी। यौन शोषण के आरोपों के कारण एक्टर सिद्दीक ने रविवार को ‘एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स’ (AMMA) के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं, मलायलम फिल्म निर्माता रंजीत ने केरल फिल्म एकेडमी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। बंगाली एक्ट्रेस ने हाल ही में फिल्म निर्माता-निर्देशक रंजीत पर यौन शोषण का आरोप लगाया था, इसी के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया है।
इस्तीफे पर क्या बोले एक्टर सिद्दीकी?
एक्टर सिद्दीकी ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि उन्होंने संगठन के अध्यक्ष मोहनलाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उनका कहना है कि क्योंकि उनके खिलाफ आरोप थे, इसलिए उन्होंने पद पर नहीं बने रहने का फैसला लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली एक एक्ट्रेस ने दावा किया है कि 21 साल की उम्र में उनके साथ यौन उत्पीड़न किया गया था। उन्होंने बताया कि ये बात तब कि है जब नीला थिएटर में एक मलयालम फिल्म दिखाई गई थी। उन्होंने मुझे फिल्म के बारे में बताने के लिए मैस्कॉट हॉटल बुलाया था। बातचीत के दौरान उन्होंने मुझे बेटी कहकर संबोधित किया, लेकिन उनकी हरकतें गलत थी।
लोग मुझे निशाना बना रहे- फिल्म निर्माता रंजीत
वहीं फिल्म निर्माता रंजीत ने एक्ट्रेस के आरोप को खारिज करते हुए दावा किया कि वह इस मामले में 'असली पीड़ित' हैं। उन्होंने एक टीवी चैनल को भेजे ऑडियो क्लिप में कहा कि जब से मैंने अकादमी के अध्यक्ष का पदभार संभाला है तभी से एक खास वर्ग के लोग मुझे निशाना बना रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि वह (चलचित्र अकादमी के अध्यक्ष) पद पर बने नहीं रहना चाहते, क्योंकि कई लोग सच्चाई को समझे बिना मुझ पर हमला कर रहे हैं। इसलिए मैंने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने खिलाफ लगे आरोपों का कानूनी तरीके से मुकाबला करेंगे।
'वामपंथी सरकार का रुख बिल्कुल स्पष्ट'
केरल के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री साजी चेरियन ने कहा कि फिल्म निर्माता रंजीत का इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाएगा। मंत्री ने दोहराया कि वामपंथी सरकार यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार से संबंधित मुद्दों पर हमेशा पीड़ितों के साथ खड़ी रही है। इस मामले में वामपंथी सरकार का रुख बिल्कुल स्पष्ट है। हम ऐसे मामलों में हमेशा पीड़ितों के साथ हैं। गलत काम करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: नन्ही बच्ची संग यूं खेलती दिखीं श्रद्धा कपूर, मराठी में की बात; क्यूटनेस पर दिल हारे फैंस... VIDEO
अपडेटेड 12:33 IST, August 26th 2024