Published 07:57 IST, September 30th 2024
Devara Day 3 BO: जूनियर NTR के स्टारडम के आगे फीके पड़े अल्लू अर्जुन! Pushpa को ऐसे चटाई धूल
Devara Day 3 Box Office Collection: जूनियर एनटीआर की हालिया रिलीज फिल्म 'देवरा- पार्ट 1' ने हिंदी कलेक्शन के साथ अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ को भी पछाड़ दिया है।
Advertisement
Devara Day 3 Box Office Collection: जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की हालिया रिलीज फिल्म 'देवरा- पार्ट 1' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। ये सारा कमाल जूनियर एनटीआर का है जिनका मैजिक भारत ही नहीं, दुनियाभर में छाया हुआ है। तीसरे दिन उसने अपने कलेक्शन से अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ को भी पछाड़ दिया है।
'देवरा- पार्ट 1' में जूनियर एनटीआर के साथ साथ जान्हवी कपूर ( Janhvi Kapoor ) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने भी अहम किरदार निभाया है। 82.5 करोड़ रुपए की शानदार ओपनिंग करने के बाद फिल्म ने पहले वीकेंड में भी कमाल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।
Advertisement
'देवरा- पार्ट 1' ने तीसरे दिन कितने कमाए
आपको बता दें कि ना केवल तेलुगु में, बल्कि ‘देवरा’ हिंदी में भी काफी बेहतरीन कमाई कर रही है। Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों की माने तो, 'देवरा- पार्ट 1' ने तीसरे दिन कुल 40.3 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसमें तेलुगु में 27.65 करोड़, हिंदी में 11 करोड़, तमिल में 1.05 करोड़, कन्नड़ में 35 लाख और मलयालम में 25 लाख रुपए की कमाई की है।
तीन दिनों के बाद कोरतला शिवा द्वारा निर्देशित फिल्म 'देवरा- पार्ट 1' ने 161 करोड़ रुपए का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। इसमें तेलुगु में 128.45 करोड़, हिंदी में 27.5 करोड़, तमिल में 3.1 करोड़, कन्नड़ में 1.05 करोड़ और मलयालम में 90 लाख रुपए की कमाई की है।
Advertisement
'देवरा- पार्ट 1' ने हिंदी में ‘पुष्पा’ को चटाई धूल
27.5 करोड़ रुपए के साथ 'देवरा- पार्ट 1' इस साल का 10वां सबसे बड़ा हिंदी ओपनिंग वीकेंड बन गया है। जूनियर एनटीआर की फिल्म इस साल साउथ हिट्स ‘इंडियन 2’ और थलापति विजय की ‘GOAT’ के हिंदी वर्जन से काफी अच्छा परफॉर्म कर रही है।
अगर ‘देवरा’ की तुलना ‘पुष्पा’ के पहले वीकेंड के हिंदी कलेक्शन से की जाए तो इसमें सैफ की फिल्म ने बाजी मार ली है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ने पहले वीकेंड 12.68 करोड़ रुपए का ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। ये कमाई हिंदी की है। हालांकि, यहां ये भी ध्यान रखना चाहिए कि जब ‘पुष्पा’ 2021 में रिलीज हुई थी और लोग कोविड के बाद भी थिएटर जाने में हिचकिचा रहे थे।
Advertisement
07:56 IST, September 30th 2024