Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 21:53 IST, October 28th 2024

चेन्नई में 'कंगुवा' का ऑडियो लॉन्च, सूर्या शिवकुमार ने की दिशा पटानी की तारीफ

साउथ सुपरस्टार सूर्या शिवकुमार की मोस्ट अवेटेड पैन-इंडिया फिल्म ‘कंगुवा’ रिलीज को तैयार है। चेन्नई में आयोजित एक इवेंट में 'कंगुवा' का भव्य ऑडियो लॉन्च किया गया। इस पर साउथ स्टार ने अभिनेत्री दिशा पटानी की तारीफ की है।

कंगुवा आडियो लॉन्च | Image: IANS

Kanguva Audio Launch: साउथ सुपरस्टार सूर्या शिवकुमार की मोस्ट अवेटेड पैन-इंडिया फिल्म ‘कंगुवा’ रिलीज को तैयार है। चेन्नई में आयोजित एक इवेंट में 'कंगुवा' का भव्य ऑडियो लॉन्च किया गया। इस पर साउथ स्टार ने अभिनेत्री दिशा पटानी की तारीफ की है। दिशा पटानी अपनी आगामी पैन-इंडिया फिल्म 'कंगुवा' में सूर्या शिवकुमार और बॉबी देओल के साथ धूम मचाने के लिए तैयार है। अभिनेता ने कहा ‘इस गैलरी में तुम्हें सबसे ज्यादा चीयर मिली है।‘ फिल्म के टीजर और गाने पहले ही दर्शकों के बीच छा चुके हैं और दर्शकों से फिल्म को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।

कंगुवा के निर्माताओं ने चेन्नई में एक भव्य ऑडियो लॉन्च इवेंट का आयोजन किया, जिसमें पूरी कास्ट के साथ टीम ने हिस्सा लिया। इवेंट में दिशा पटानी के स्टेज पर आते ही वहां उपस्थित भीड़ ने उनका स्वागत किया और उनका तालियों के साथ स्वागत किया। ऐसे में फिल्म स्टार सूर्या शिवकुमार ने अपने भाषण में दिशा के प्रति दर्शकों की इस उत्सुकता को नजरअंदाज नहीं किया। उन्होंने कहा ‘दिशा इस गैलरी में तुम्हें सबसे ज्यादा चीयर मिली है। चेन्नई में दर्शक तुम्हें देखकर बेहद खुश हैं। इस फिल्म में दिए गए समर्थन और प्यार के लिए धन्यवाद।‘

'कंगुवा' के इवेंट में दिशा पटानी के प्रशंसक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। शिवा द्वारा निर्देशित 'कंगुवा' में सूर्या शिवकुमार के साथ दिशा पटानी और बॉबी देओल मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 14 नवंबर, 2024 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। 'कंगुवा' के निर्माता स्टूडियो ग्रीन ने फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया था।

सोशल मीडिया पर फिल्म के निर्माताओं ने एक रोमांचक पोस्टर शेयर कर प्रशंसकों को झलक दिखाई थी। 'कंगुवा' शिवा द्वारा निर्देशित एक फंतासी-एक्शन फिल्म है। इसमें सूर्या शिवकुमार के साथ अभिनेत्री दिशा पटानी, जगपति बाबू, नटराजन सुब्रमण्यम, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला, आनंदराज और के.एस. रविकुमार भी अहम रोल में हैं। सूर्या और शिवा के बीच इस प्रोजेक्ट की घोषणा मूल रूप से अप्रैल 2019 में की गई थी। लेकिन, भारत में कोविड-19 महामारी और अन्य कुछ वजहों से फिल्म को स्थगित कर दिया गया था। फिल्म की शूटिंग राजमुंदरी, चेन्नई, गोवा, केरल, कोडाईकनाल में की गई है। 

यह भी पढ़ें… 'कॉल मी बे' अभिनेता Vihaan के लिए बेहद खास है दिवाली का त्योहार

Updated 21:53 IST, October 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.