Published 08:51 IST, December 26th 2024
फुल टाइम एडल्ट कंटेंट बनाने के लिए 28 साल की मॉडल ने छोड़ी PhD, अबतक कमा लिए इतने करोड़
Zara Dar: मशहूर यूट्यूबर जारा डार सुर्खियों में आ गई थीं जब उन्होंने ऐलान किया कि वो PhD की पढ़ाई छोड़कर फुल टाइम एडल्ट कंटेंट क्रिएटर बन रही हैं।
- मनोरंजन
- 2 min read
Zara Dar: मशहूर यूट्यूबर जारा डार सुर्खियों में आ गई थीं जब उन्होंने ऐलान किया कि वो PhD की पढ़ाई छोड़कर फुल टाइम एडल्ट कंटेंट क्रिएटर बन रही हैं। वो अब OnlyFans पर एडल्ट कंटेंट बनाया करेंगी। जैसे ही उन्होंने अपने फैसले की घोषणा की, उन्हें लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे थे जिन्हें जारा ने एक वीडियो के जरिए क्लियर कर दिया है।
ऐसा कहा जा रहा था कि जारा डार एक पाकिस्तानी हैं। हालांकि, अब जारा ने सोशल मीडिया के जरिए इस दावे का खंडन कर दिया। उन्होंने कहा कि उनका पूरा नाम "डार्सी" है जिसे छोटा करके उन्होंने डार कर लिया। ऐसे में लोगों को लगा कि वो पाकिस्तानी हैं, जबकि असल में वो अमेरिकी, फारसी, दक्षिणी यूरोपीय, मध्य पूर्वी और भारतीय मिक्स्ड बैकग्राउंड से आती हैं।
एडल्ट कंटेंट क्रिएटर बनने के लिए यूट्यूबर ने छोड़ी पढ़ाई
28 साल की जारा डार ने दो साल पहले इंजीनियरिंग में PhD करते समय OnlyFans पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया था लेकिन अब वो फुल टाइम कंंटेंट क्रिएटर बन चुकी हैं। जब वो स्टूडेंट थीं तो नियमित तौर पर स्टडी और रिसर्च से जुड़े वीडियो बनाती रहती थीं और उनका कहना है कि PhD छोड़ने के बाद भी वो ऐसे STEM से जुड़ा कंटेंट यूट्यूब पर अपलोड करती रहेंगी।
PhD छोड़कर क्यों चुनी एडल्ट कंटेंट क्रिएटर की राह?
जारा ने "PhD dropout to OnlyFans model" नाम का एक यूट्यूब वीडियो डाला था जो काफी वायरल हुआ। इसमें वो बताती हैं कि जैसी लाइफस्टाइल वो पसंद करती थीं, वो किसी और के विजन पर काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें नौकरी और सैलरी की टेंशन नहीं चाहिए थी। उनकी मेहनत से कोई और अमीर क्यों बने।
जारा ने पैसों की तंगी और काम करने की आजादी की वजह से OnlyFans पर कंटेंट बनाना शुरू कर दिया था जिससे वो अबतक करीब 8 करोड़ रुपये कमा चुकी हैं। उन्होंने इन पैसों से घर का लोन भी चुका दिया और अपने लिए एक गाड़ी भी खरीद ली।
ये भी पढ़ेंः बेटों को बनाने लगा हवस का शिकार, फिर वीडियो बनाकर दोस्तों को किया शेयर; Gay कपल को 100 साल जेल की सजा
Updated 08:51 IST, December 26th 2024