Published 13:34 IST, November 19th 2024
'ये काली काली आंखें सीजन 2' ने प्यार की ताकत का पढ़ाया पाठ: श्वेता त्रिपाठी
अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ये काली काली आंखें सीजन 2' की तैयारी में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म की कहानी ने उन्हें सिखाया है कि प्यार में आपको बदलने की ताकत होती है।
Advertisement
अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ये काली काली आंखें सीजन 2' की तैयारी में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म की कहानी ने उन्हें सिखाया है कि प्यार में आपको बदलने की ताकत होती है। इस फिल्म में श्वेता त्रिपाठी, शिखा के रूप में अपनी भूमिका को फिर से निभाने के लिए तैयार है। वह अपने किरदार की यात्रा और भूमिकाओं को लेकर अपनी सोच पर खुलकर बात करती दिखीं।
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, यह "शो वास्तव में सवाल पूछता है, 'आप प्यार के लिए कितनी दूर तक जा सकते हैं?' यही वह यात्रा है जिस पर शिखा इस सीजन में खुद को पाती है, और मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जो दर्शकों को शो की गहराई के साथ जोड़ेगा। इस सीजन में दर्शकों को मेरे किरदार का एक और कमजोर पक्ष दिखाई देगा।''
Advertisement
श्वेता ने कहा, “शिखा की दुनिया तब बिखर जाती है जब उसका सच्चा प्यार विक्रांत पूर्वा से शादी कर लेता है, जिससे वह खोई हुई और निराश महसूस करती है। स्वभाव से डरपोक उनका किरदार दूसरों को नुकसान पहुंचाने से बचता है। इस सीजन में शिखा का एक नया पक्ष सामने आता है क्योंकि वह विक्रांत के साथ अपने प्यार के लिए लड़ने का फैसला करती है।” इस सीजन में श्वेता का किरदार रोमांस से आगे बढ़कर दर्शकों को प्रेम, त्याग और व्यक्तिगत सीमाओं के बारे में प्रेरित करता नजर आएगा।
'मिर्जापुर' स्टार ने बताया कि उन्होंने अपनी पिछली भूमिकाओं में क्रोध और बदले की भावना को दिखाया है, लेकिन इस कहानी ने उन्हें यह दिखाने का मौका दिया गया कि कैसे प्यार आपको बदल सकता है और कभी-कभी आप उसमें पूरी तरह खो भी जाते हैं। सिद्धार्थ सेनगुप्ता द्वारा लिखित और निर्देशित "ये काली काली आंखें सीजन 2" में ताहिर राज भसीन, आंचल सिंह और गुरमीत चौधरी भी हैं। यह शो 22 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा।
Advertisement
Advertisement
13:34 IST, November 19th 2024