Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 12:47 IST, September 11th 2024

कौन है ये दरिंदा? कम उम्र की लड़कियों का किया रेप, बेहोशी पर भी नहीं कांपी रूह, कहता- मुझे मजा आया

एक सोशल मीडिया इन्‍फ्लुएंसर की दरिंदगी के काले किस्से इन दिनों सुर्खियों में हैं। उसके हैवानियत की शिकार महिलाओं ने जो बताया है वो सन्न कर देने वाला है।

Reported by: Ankur Shrivastava
एंड्रयू टेट | Image: Instagram

Social Media Influencer Andrew Tate: एक सोशल मीडिया इन्‍फ्लुएंसर की दरिंदगी के काले किस्से इन दिनों सुर्खियों में हैं। उसके हैवानियत की शिकार महिलाओं ने जो बताया है वो सन्न कर देने वाला है। इन्‍फ्लुएंसर पर कम उम्र की लड़कियों की तस्‍करी करना, नाबालिगों से रेप और यातनाएं देने का आरोप है। इतना हीं नहीं, कुछ महिलाओं ने ये भी बताया कि उसने पहले गला घोंटा, फिर रेप किया। बेहोश हो जाने पर भी उसने रेप करना जारी रखा।

बाद में उसने रेप का वीडियो महिला को भेजा और कहा कि उसे ऐसा करके मजा आया। जी हां उस 'इंसानी भेड़िए' का नाम  एंड्रयू टेट है। तो आज हम आपको बताएंगे कि आखिर कौन है ये सोशल मीडिया इन्‍फ्लुएंसर और क्‍या है उसके दरिंदगी की पूरी कहानी।

गला घोंटा, बेहोश होने पर भी किया रेप, बोला- मजा आया

दो ब्रिटिश महिलाओं ने पुलिस में बयान दिया है कि रोमानिया का मामला शुरू होने से पहले एंड्रयू टेट ने UK में उन पर हमला किया था। महिला ने बताया कि उन्होंने 2013 में एंड्रयू टेट को डेट किया था। उनका आरोप है कि तब एंड्रयू ने उनका रेप करने और गला दबाने से पहले उनको धमकी दी थी। महिला ने आगे बताया कि टेट ने मेरी तरफ देखा और कहा कि मैं सोच रहा हूं कि मुझे तुम्हारा रेप करना चाहिए या नहीं।

महिला ने बताया कि टेट ने इस घटना के बाद कथित तौर पर कई आपत्तिजनक मैसेज भेजे। एक वॉयस मैसेज में टेट ने कहा, “जितना अधिक तुमने इसको नापसंद किया, मुझे इसमें उतना ही मजा आया।” वहीं एक टेक्स्ट मैसेज में उन्होंने पीड़िता को लिखा, “मुझे तुम्हारे साथ रेप करना पसंद है।”

बेहोश करने के बाद किया रेप

एंड्रयू टेट पर रेप का आरोप लगाने वाली एक और महिला ने बताया कि वो 2014 में टेट से मिली थीं। और उसने सेक्स के दौरान उनका गला घोट कर उनको बेहोश कर दिया था। उन्होंने बताया कि वो इस दौरान बिल्कुल डर गई थीं। उन्हें बस सांस लेने की कोशिश करना भर याद है। उन्होंने आगे बताया,“यह रेप था। और होश में आने के बाद भी वह (टेट) रेप करता रहा।

कौन है एंड्रयू टेट

  • एंड्रयू टेट का पूरा नाम एमोरी एंड्रयू टेट है।
  • उसका जन्म दिसंबर 1986 में हुआ था।
  • उसका नाम उसके पिता के नाम पर रखा गया है जो एक अमेरिकी थे और ब्रिटेन में अमेरिकी वायु सेना के लिए काम करते थे।
  • अमेरिका जाने से पहले उसकी मां और पिता की मुलाकात ब्रिटेन में हुई थी। जहां टेट का पालन-पोषण तब तक हुआ जब तक उनके माता-पिता का तलाक नहीं हो गया।
  • तलाक के बाद, टेट अपनी मां के साथ ल्यूटन, इंग्लैंड चला गया।
  • टेट और उसके छोटे भाई ट्रिस्टन दोनों ने कहा कि उन्होंने इंग्लैंड में गरीबी का अनुभव किया है।
  • टेट चार बार किकबॉक्सिंग विश्व चैंपियन रहा है।
  • टेट सोशल मीडिया पर खास पॉप्‍यूलर है। वो अपने वीडियो में अपनी लग्‍जरी लाइफ शोऑफ करता है।
  • दिसंबर 2022 में उसने ट्विटर पर पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के साथ विवाद किया था, जिसमें उसकी गिरफ्तारी हुई थी।

इसे भी पढ़ें- लड़की को घुटने के बल बैठाया और की ताबड़तोड़ 12 राउंड फायरिंग; दिल्‍ली से दहला देने वाला VIDEO

अपडेटेड 12:47 IST, September 11th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: