Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 15:32 IST, May 30th 2024

VIDEO: दिल्‍ली मेट्रो के बाद मुंबई लोकल में अश्‍लीलता, भोजपुरी गाने पर युवती का 'डर्टी डांस' Viral

सोशल मीडिया के इस जमाने में लाइक्स और फॉलोअर्स बढ़ाने की होड़ हर दिन बढ़ रही है। युवा इसके लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।

Reported by: Ankur Shrivastava
viral video girl obscene dance mumbai local | Image: X

Mumbai Local Dance Viral Video: सोशल मीडिया के इस जमाने में लाइक्स और फॉलोअर्स बढ़ाने की होड़ हर दिन बढ़ रही है। युवा इसके लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। चाहें उनकी हरकत से लोगों को परेशानी हो या जेल तक क्यों ना जाना पड़ जाए। दिल्ली मेट्रो में तो आपने इस तरह के कई रील्स देखें होगे लेकिन इस बार मुंबई लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

खचाखच भरे मुंबई लोकल में एक लड़की अश्‍लील डांस करने लगी। उसके कपड़े और डांस स्‍टेप इतने अजीब थे कि ट्रेन में मौजूद अन्य यात्री असहज महसूस करने लगे। युवती के और भी वीडियो सामने आई है जिसमें वो स्‍टेशन पर भी डांस करती दिख रही है। वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे की भी प्रतिक्रिया आई है। RPF मुंबई डिवीजन ने ट्वीट कर लिखा, 'जानकारी देने के लिए धन्यवाद। आवश्यक कार्रवाई के लिए मामले को संबंधित अधिकारियों के पास भेज दिया गया है।

युवती के तीन VIDEO हो रहे वायरल

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप युवती को मुंबई लोकल ट्रेनों के जनरल और महिला कोचों के अंदर और CMST स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म पर अश्‍लीलतापूर्वक नाचते हुए देख सकते हैं, जिससे अन्य यात्री परेशान हो रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा था, ''मुंबई में यात्री कभी भी शांति से यात्रा नहीं कर सकते हैं, लोकल लोग, फेरीवाले, भिखारी और अब रील बनाने वाले। अब समय आ गया है कि @grpmumbai @drmmumbaicr @RailMinIndia इस उपद्रव को खत्म करें।'

लोग कर रहे गिरफ्तारी की मांग

वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ''मुझे लगता है कि यही एक लड़की है जो हर जगह उपद्रव कर रही है। उन्हें भी हिरासत में लिया गया और चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। उसे अब गिरफ्तार किया जाना चाहिए और मुंबई से बाहर फेंक दिया जाना चाहिए।'' वहीं कुछ यूजर्स ने युवती के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

मुंबई लोकल में पहले भी हो चुका है डर्टी डांस

बीते कुछ महीने पहले मुंबई की लोकल ट्रेन में ही एक लड़की के अश्लील डांस का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। इस वीडियो में उसकी तारीफ से ज्यादा आलोचना हो रही थी और लोग कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें- बलि चढ़ाओ...गूंजती थी 'आवाजें', आंगन में पिता ने पहले काटा मुर्गा फिर 4 साल के बेटे का किया सिर कलम

Updated 15:39 IST, May 30th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.