Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 11:43 IST, July 18th 2024

अनंत-राधिका की शादी से क्यों वायरल हो रही तैमूर की नैनी की फोटो? अंबानी परिवार से है खास कनेक्शन

Taimur Nanny Lalita Dsilva: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में तैमूर और जेह की नैनी ललिता डीसिल्वा भी गई थीं जिनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
अनंत-राधिका की शादी में ललिता डीसिल्वा | Image: @lalitadsilva2965/instagram

Taimur Nanny Lalita Dsilva: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी (Anant Ambani and Radhika Merchant wedding) में दुनियाभर से लोगों को बुलाया गया था। सभी ने अपनी मौजूदगी से इवेंट में चार चांद लगाए और कपल को जिंदगी के इस नए सफर के लिए शुभकामनाएं दी। अब शादी के फंक्शन से करीना कपूर और सैफ अली खान (Kareena Kapoor and Saif Ali Khan) के बेटे तैमूर और जेह की नैनी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। ऐसा क्यों, आइए बताते हैं।

नैनी का नाम है ललिता डीसिल्वा जिनकी अंबानी परिवार के फंक्शन से तस्वीरें धमाल मचा रही हैं। खासतौर पर दूल्हे राजा अनंत अंबानी के साथ उनकी एक फोटो ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींच लिया है।

अनंत अंबानी की शादी से तैमूर-जेह की नैनी की फोटो वायरल

आपको बता दें कि तैमूर और जेह अली खान की देखभाल करने वाली नैनी ललिता डीसिल्वा पहले अनंत अंबानी की नैनी थी। जब अनंत छोटे थे तो ललिता उनका ध्यान रखती थीं। वह प्यार से अनंत को बाबा बुलाती हैं। ऐसे में जब उनके बाबा की शादी हुई तो ललिता भावुक हो गईं। उन्होंने शादी से कई सारी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं और इतने प्यार और सम्मान के लिए अंबानी परिवार का धन्यवाद किया है।

उन्होंने एक बहुत पुरानी फोटो शेयर की है जब अनंत छोटे थे। ये फोटो पेरिस डिज्नी वर्ल्ड की है जब ललिका ने बेबी केयर जॉब शुरू की थी। उन्होंने बताया कि बचपने में अनंत काफी अच्छे बच्चे थे और आज भी सब उन्हें काफी पसंद करते हैं। उन्होंने आगे अनंत और राधिका को शादी की बधाई दी।

“अंबानी परिवार का प्यार पाकर खुश हूं”

बाद में उन्होंने शादी से तस्वीरें शेयर की जिसमें वह अनंत, मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा- “मैं उस खुशी और प्यार के लिए बहुत आभारी हूं जो अनंत बाबा और अंबानी परिवार मेरी जिंदगी में लाए हैं। मैं हमारे पलों को संजोकर रखूंगी। इतने सालों बाद भी उनकी दयालुता और उदारता मुझे प्रेरित करती रही है”। 

ललिता ने लिखा- “मैं अपनी जिंदगी में नीता भाभी और मुकेश सर को पाकर धन्य हूं, जो अभी भी मुझे अपने परिवार के हिस्से के रूप में मानते हैं। मैं प्रार्थना करती हूं कि अनंत और राधिका को भरपूर आशीर्वाद, प्यार, खुशी और अच्छा स्वास्थ्य मिले। अंबानी परिवार का प्यार और समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है, और मैं उनके जीवन का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं”।

ये भी पढ़ेंः अर्जुन कपूर से ब्रेकअप! तो इस मिस्ट्री मैन के साथ बीच पर चिल कर रहीं मलाइका? स्पेन से फोटो वायरल

अपडेटेड 11:43 IST, July 18th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: