Published 19:59 IST, September 25th 2024
टांगे तोड़ देंगे… पाकिस्तानी फिल्म The Legend of Maula Jatt की रिलीज पर राज ठाकरे की कड़ी चेतावनी
The Legend of Maula Jatt: पाकिस्तानी फिल्म ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ जल्द भारत में रिलीज हो रही है जिसका राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने विरोध किया है।
- मनोरंजन
- 3 min read
The Legend of Maula Jatt: पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री को एक नया जीवन देने वाली मूवी ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ जल्द भारत में भी रिलीज हो रही है। फवाद खान और माहिरा खान की फिल्म पाकिस्तान में 13 अक्टूबर 2022 को रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ डाले और लॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई। हालांकि, अब भारत में इसकी रिलीज का MNS ने विरोध किया है।
बिलाल लशरी द्वारा निर्देशित फिल्म में फवाद खान, हमजा अली अब्बासी, माहिरा खान, हुमैमा मलिक, गोहर रशीद, अली अजमत जैसे मशहूर स्टार्स नजर आए थे। राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने इसकी रिलीज को लेकर एक कड़ी चेतावनी जारी की है।
‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ को लेकर MNS की चेतावनी
‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ से पहले भारत में आखिरी पाकिस्तानी फिल्म 2011 में रिलीज हुई थी और वो थी आतिफ असलम की ‘बोल’। अब 13 सालों के गैप के बाद कोई और पाकिस्तानी फिल्म भारत के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। हालांकि, ये फिल्म केवल पंजाब में रिलीज होगी।
इस बीच, MNS ने ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ की रिलीज पर आपत्ति जताते हुए थिएटर मालिकों को चेतावनी दी है। पार्टी सिनेमा विंग अध्यक्ष अमेया खोपकर ने ANI से बातचीत में साफ सीधे शब्दों में कहा कि जब हमारे सैनिक देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर लड़ रहे हैं, ऐसे में पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करने नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने सवाल किया कि भारत में क्या टैलेंट की कमी है जो हमें पाकिस्तानी एक्टर्स की जरूरत पड़ रही है। उन्होंने कहा कि “हम उस पाक कलाकार को पीटेंगे जो भारत आने की हिम्मत करेगा। कला और राजनीति अलग-अलग हैं लेकिन हम कला को अपने जवानों की कीमत पर नहीं चाहते। हम उन्हें आने नहीं देंगे, कोई ऐसा सोच भी कैसे सकता है? हम उन्हें अपनी सरजमीं पर पैर नहीं रखने देंगे, उनकी टांगों को तोड़ देंगे”।
राज ठाकरे ने भी किया ट्वीट
राज ठाकरे ने भी एक्स हैंडल के जरिए महाराष्ट्र के थिएटर मालिकों को चेतावनी दी है। उन्होंने लिखा कि “अगर मराठी फिल्में दिखाने के अनिच्छुक थिएटर मालिकों ने पाकिस्तानी सिनेमा को रिलीज किया तो उन्हें बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। मैं नवरात्रि में राज्य में कोई लड़ाई नहीं चाहता और मुझे यकीन है कि सरकार भी ऐसा नहीं चाहेगी”।
Updated 19:59 IST, September 25th 2024