Published 17:27 IST, November 14th 2024
दुबई में राधिका संग करतब कर रहा था टर्किश आइसक्रीम वाला, अनंत अंबानी ने दिया ऐसा एक्सप्रेशन, VIDEO
Anant-Radhika: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का दुबई से एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो टर्किश आइसक्रीम का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं।
- मनोरंजन
- 2 min read
Anant-Radhika: अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) का दुबई से एक वीडियो सामने आया है जिसे देख फैंस के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान आ गई है। अनंत और राधिका ने सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इसी साल 12 जुलाई को मुंबई में सात फेरे लिए थे। अब दोनों वेकेशन मोड में हैं जहां से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये वीडियो है दुबई का जिसमें न्यूली वेड कपल को टर्किश आइसक्रीम की दुकान पर खड़े होते देखा जा सकता है। वीडियो में राधिका आइसक्रीम लेने की कोशिश करती दिख रही थीं जबकि उनके पति उनके बगल में खड़े होकर उन्हें एंजॉय करते देख मुस्कुरा रहे थे।
राधिका मर्चेंट ने उठाया टर्किश आइसक्रीम का लुत्फ
सोशल मीडिया पर अंबानी फैमिली के एक फैन पेज ने इस वीडियो को शेयर किया है जो फैंस और फॉलोअर्स को काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो में अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका ऑल वाइट आउटफिट में टर्किश आइसक्रीम के स्टॉल पर खड़ी थीं। फिर आइसक्रीम वेंडर अपने करतब दिखाने लगता है। ये देखकर राधिका अपनी हंसी नहीं रोक पा रही थीं और मुंह पर हाथ रखते हुए काफी खिलखिला रही थीं।
उनके साइड में उनके पति अनंत अंबानी खड़े थे। उन्होंने ब्लू टी-शर्ट के साथ ब्लैक पैंट्स पहने थे। वो राधिका को ऐसे खुश होते देख मुस्कुराने लगते हैं। फिर राधिका आइसक्रीम लेती हैं और कपल वहां से स्माइल करता हुआ चला जाता है। अब ये वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गया है।
अनंत-राधिका के वीडियो पर क्या बोले लोग?
अब नेटिजंस भी इस वीडियो पर धड़ाधड़ कमेंट्स कर रहे हैं। किसी ने लिखा- इतनी बड़ी हस्ती आई हैं आपकी दुकान पर, कम से कम गाना तो अच्छा लगा देते। तो वहीं दूसरा यूजर कमेंट करता है- जो खुशी आइसक्रीम वाले ने दी है आपको स्वाद, वो रुपये से भी खरीदी नहीं जा सकती इसलिए इसे ज्यादा पैसे दान कीजिए। तीसरे यूजर ने वीडियो पर लिखा- आइसक्रीम वाले का जैकपॉट लग गया।
ये भी पढे़ंः कपिल शर्मा के शो में उड़ा रवींद्रनाथ टैगोर का मजाक? भड़का बंगाली संगठन, मेकर्स को भेजा कानूनी नोटिस
Updated 17:27 IST, November 14th 2024