Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 12:32 IST, December 29th 2024

राज कपूर, रफी साहब... PM मोदी ने मन की बात में इन दिग्गजों को किया याद, हुआ WAVES Summit का ऐलान

Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बात की और WAVES Summit का ऐलान भी कर दिया है।

Reported by: Sakshi Bansal
राज कपूर, अक्किनेनी नागेश्वर राव और मोहम्मद रफी | Image: X

Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2024 के आखिरी रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देश की जनता को बड़ा संदेश दिया। उन्होंने एनिमेशन सीरीज KTB का जिक्र किया और कहा कि ये बच्चों की पसंदीदा सीरीज है। इसके अलावा, पीएम मोदी ने हिंदी सिनेमा की महान शख्सियतों को लेकर भी अपने मन की बात कार्यक्रम में बात की है।

पीएम मोदी ने कहा कि इस सीरीज का दूसरा सीजन हाल ही में गोवा के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में लॉन्च हुआ था। उन्होंने कहा कि ये सीरीज ना केवल भारत की कई भाषाओं में, बल्कि विदेशी भाषाओं में भी प्रसारित होती है। इस सीरीज को दूरदर्शन के साथ-साथ अन्य OTT प्लेटफॉर्म पर भी देखा जा सकता है।

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में फिल्म इंडस्ट्री को लेकर क्या कहा

पीएम मोदी ने आगे कहा कि “हमारी एनिमेशन, रेगुलर फिल्में और टीवी शो की पॉपुलैरिटी भारत की क्रिएटिव इंडस्ट्री की क्षमता को दर्शाती है। ये इंडस्ट्री न सिर्फ देश की प्रगति में बड़ा योगदान दे रही है, बल्कि हमारी इकोनॉमी को भी नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है"। उन्होंने आगे भारत की फिल्म और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बधाई दी और कहा कि इसने ‘एक भारत – श्रेष्ठ भारत’ के भाव को सशक्त किया है।

पीएम मोदी ने कहा कि “इस साल फिल्म जगत की कई महान हस्तियों की 100वीं जयंती मनाई गई। इन विभूतियों ने भारतीय सिनेमा को विश्व-स्तर पर पहचान दिलाई। राज कपूर जी ने फिल्मों के जरिए दुनिया को भारत की सॉफ्ट पावर से परिचित कराया। रफी साहब की आवाज में वो जादू था जो हर दिल को छू लेता। एक कलाकार के रूप में उनकी महानता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज भी युवा-पीढ़ी उनके गानों को उतनी ही शिद्दत से सुनती है। ये ही टाइमलेस आर्ट की पहचान है”।

उन्होंने आगे अक्किनेनी नागेश्वर राव का नाम लिया और कहा कि उन्होंने तेलुगु सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उनकी फिल्मों ने भारतीय परंपराओं और मूल्यों को बखूबी प्रस्तुत किया। पीएम मोदी ने कहा- ‘तपन सिन्हा की फिल्मों ने समाज को एक नई दृष्टि दी। उनकी फिल्मों में सामाजिक चेतना और राष्ट्रीय एकता का संदेश होता था। हमारी पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए इन हस्तियों की जिंदगी प्रेरणा जैसी है’।

पीएम मोदी ने किया WAVES Summit का ऐलान

पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि भारत के क्रिएटिव टैलेंट को दुनिया के सामने रखने का एक बहुत बड़ा मौका आ रहा है। देश में अगले साल पहली बार World Audio Visual Entertainment Summit यानि WAVES Summit का आयोजन होने वाला है। ये इवेंट भारत को ग्लोबल कंटेंट क्रिएशन का हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।

ये भी पढे़ंः 'हर छोटी शुरुआत से बड़े परिवर्तन संभव, हमें बस...', मन की बात में बोले पीएम मोदी

अपडेटेड 12:32 IST, December 29th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: