Download the all-new Republic app:

Published 07:58 IST, August 24th 2024

ना श्रद्धा ना राजकुमार, पवन सिंह की वजह से Stree 2 देखने जा रहे लोग? स्टारडम देख मेकर्स भी हैरान

Pawan Singh: पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं जिनकी फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है। ‘स्त्री 2’ के जरिए उन्होंने बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री ले ली।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
×

Share


सॉन्ग लॉन्च के दौरान राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पवन सिंह | Image: IMDb

Pawan Singh: बॉलीवुड की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ इन दिनों थिएटर्स में आग लगा रही है। बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर में फिल्म 400 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। फिल्म से श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव को एक अलग ही तरह की पॉपुलैरिटी मिल गई है। हालांकि, क्या आपको पता है कि बहुत से लोग ‘स्त्री 2’ भोजपुरी के पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह की वजह से भी देखने जा रहे हैं।

पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं जिनकी फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है। अमर कौशिक की फिल्म ‘स्त्री 2’ के जरिए अब उन्होंने बॉलीवुड में भी धमाकेदार एंट्री मार ली है। इस फिल्म में उन्होंने एक्टिंग नहीं की है, बल्कि चार्टबस्टर सॉन्ग ‘आई नहीं’ (Aayi Nai) को अपनी आवाज दी है।

‘स्त्री 2’ को हुआ पवन सिंह के स्टारडम का फायदा?

‘स्त्री 2’ के गाने ‘आई नहीं’ को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस गाने को जाहिर तौर पर पवन सिंह के स्टारडम का फायदा भी मिल रहा है। अभी गाने के प्रमोशन के लिए फिल्म की टीम लखनऊ यूनिवर्सिटी गई थी, वहां पवन सिंह की फैन फॉलोइंग को देख श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव भी हैरान रह गए थे।

राजकुमार राव ने एक पॉडकास्ट में पवन की लोकप्रियता पर बात की थी और खुशी जताई कि उनकी फिल्म के एक गाने को सिंगर ने आवाज दी है। एक्टर ने बताया कि कैसे जब वो लखनऊ गए थे, तब उन्होंने लोगों में पवन सिंह को लेकर प्यार देखा। राजकुमार ने खुलासा किया कि बहुत लोग ऐसे थे जो कह रहे थे कि पवन सिंह ने गाना गाया है तो वो ‘स्त्री 2’ देखने के लिए जरूर जाएंगे। 

पवन सिंह को कैसे मिला 'स्त्री 2' का गाना?

'स्त्री 2' के प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने पहली बार पवन को एक शादी में गाते हुए सुना था और तब उनके म्यूजिक राइटर जिगर ने भोजपुरी सुपरस्टार का नाम सुझाया। उन्होंने आगे बताया कि ये गाना एक ही दिन में तैयार किया गया। उन्होंने रात को पवन सिंह को फोन किया, सुबह डब हुआ और रात तक लॉन्च हो गया। 

दिनेश ने ये भी कहा कि उन्हें पता था कि वो भोजपुरी के बड़े स्टार हैं लेकिन ये नहीं पता था कि इतने बड़े स्टार हैं। नॉर्थ में उनका स्टारडम उन्हें गाना लॉन्च करने के बाद पता चला। दिनेश ने कहा कि पवन सिंह का मैजिक उन्होंने, श्रद्धा कपूर और राजकुमार ने लाइव देखा था। 

ये भी पढ़ेंः Stree 2 ने 9वें दिन भी तोड़ डाला बॉक्स ऑफिस का मीटर, सरकटे के आतंक के आगे फीके पड़ गए तारा सिंह!

Updated 07:58 IST, August 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.