Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 14:48 IST, October 29th 2024

नीरू बाजवा फैशन ट्रेंड को लेकर थोड़ी कंफ्यूज, तस्वीर साझा कर बताई दिल की बात

पंजाबी अभिनेत्री नीरू बाजवा फैशन ट्रेंड को लेकर कंफ्यूज हैं और ये बात उनकी एक पोस्ट स्पष्ट करती है। एक्ट्रेस ने लो वेस्ट जींस पहन कर दिल की बात बताई है।

नीरू बाजवा | Image: instagram

पंजाबी अभिनेत्री नीरू बाजवा फैशन ट्रेंड को लेकर कंफ्यूज हैं और ये बात उनकी एक पोस्ट स्पष्ट करती है। एक्ट्रेस ने लो वेस्ट जींस पहन कर दिल की बात बताई है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की सीरीज शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा 'तो यह सच है कि लो वेस्ट जींस वापस आ गई है... मुझे नहीं पता कि मैं इसके बारे में कैसा महसूस करती हूं।'

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में नीरू पिंक ऑफ शोल्डर टॉप और लो वेस्ट जींस पहने नजर आ रही हैं। नीरू इस ड्रेस में आईने के सामने पोज देती देखी जा सकती हैं।

लो वेस्ट जींस का ट्रेंड सबसे पहले 1990 के दशक में शुरू हुआ था। इसके बाद 2000 के दशक में यह एक बार फिर से लोकप्रिय हुआ।

बाजवा को उनके प्रशंसक काफी पसंद करते हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें बड़ी संख्या में फॉलो भी करते हैं, जहां अभिनेत्री अपने स्टाइल अपडेट देती रहती हैं।

इससे पहले अभिनेत्री ने पैंटसूट में अपनी तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें उनका बॉस लेडी लुक बहुत उम्दा था। अभिनेत्री ने 2005 में 'हरी मिर्ची लाल मिर्ची' टीवी शो से अपने करियर की शुरुआत की थी।

इसके बाद वह 'अस्तित्व एक प्रेम कहानी' शो में भी नजर आई थीं। अभिनेत्री की हिट लिस्ट में 'जीत', 'गन्स एंड रोजेज' भी है। अभिनेत्री ने जिमी शेरगिल द्वारा निर्मित और दिलजीत दोसांझ, अमरिंदर गिल और सुरवीन चावला जैसे सितारों से सजी पंजाबी फिल्म साडी लव स्टोरी में भी काम किया है।

इसके बाद उन्होंने दिलजीत के साथ फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट 2' में काम किया, जिसने पंजाबी सिनेमा में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। नीरू ने 2017 में पंजाबी फिल्म 'सरगी' से बतौर निर्देशक डेब्यू किया, जिसमें वह बहन रुबीना बाजवा, जस्सी गिल और बब्बल राय के साथ दिखी थीं।

अभिनेत्री 'ब्यूटीफुल बिल्लो' में भी काम किया। इसी साल जून में उनकी 'जट्ट एंड जूलियट' रिलीज हुई थी। बाजवा की फिल्म 'शुकराना' जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

ये भी पढ़ेंः Sonakshi Sinha : शादी के 2 महीने बाद नताशा बनी थीं मां, अब सोनाक्षी की 4 माह बाद प्रेग्नेंसी की खबरें

Updated 14:48 IST, October 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.