Published 20:44 IST, November 17th 2024

'मेरा संदेश है...' Denmark की Victoria Kjaer का वो जवाब, जिसने बना दिया Miss Universe 2024?

Miss Universe 2024 का खिताब Denmark की Victoria Kjaer ने अपने नाम कर लिया है। आइए उस सवाल के जवाब के बारे में जानते हैं जिसने कजेर को विनर बनाया।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
  • share
डेनमार्क की विक्टोरिया कजेर थीलविग | Image: Instagram
Advertisement

Denmark Victoria Kjaer ilvig Message: दुनिया की सबसे बड़ी मान्यता प्राप्त सौंदर्य प्रतियोगिता मिस यूनिवर्स एक वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता (Miss Universe) है, जिसमें पहली बार डेनमार्क (Denmark) को जीत हासिल हुई है। मेक्सिको में आयोजित 73वीं मिस यूनिवर्स 2024 की प्रतियोगित में 21 साल की डेनमार्क की विक्टोरिया कजेर थीलविग (Victoria Kjaer Thielvig) ने जीत का ताज अपने सिर सजाया। वहीं दूसरी रनरअप मेक्सिको (Mexico) की मारिया फर्नांडा बेल्ट्रान रहीं। ऐसे में आइए जानते हैं कि वह कौन सा सवाल है, जिसका जवाब देखर कजेर ने मिस यूनिवर्स (Miss Universe 2024) का खिताब जीता है।

21 साल की विक्टोरिया कजेर थीलविग (Victoria Kjaer Thielvig) ने 125 कॉम्पटीटर्स के साथ कम्पटीशन में उतरी थीं, जिसमें भारत की रिया सिंघा (Riya Singha) समेत दुनियाभर की सुंदरियां शामिल थीं। हालांकि जीत का ताज डेनमार्क (Denmark) की विक्टोरिया कजेर के सिर सजा है। बता दें कि नाइजीरिया (Nigeria) की चिदिम्मा एडेटशिना (Chidinma etshina) फर्स्ट रनर-अप रहीं और मेक्सिको की मारिया फर्नांडा बेल्ट्रान ने सेकेंड रनर-अप का स्थान प्राप्त किया। ऐसे में अब लोगों के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि विक्टोरिया (Victoria) ने ऐसे कौन से सवाल का क्या जवाब दिया कि वह डेनमार्क की पहली मिस यूनिवर्स बन गई? तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं।

Advertisement

इस सवाल के जवाब ने विक्टोरियो कजेर को बना दिया मिस यूनिवर्स (this answer me Victorio Kjaer Miss Universe)

कम्पटीशन के आखिरी राउंड में विक्टोरिया कजेर थीलविग (Victoria Kjaer Thielvig) से सवाल पूछा गया, 'मिस यूनिवर्स ने महिलाओं की पीढ़ियों को प्रेरित किया है। आप उन लोगों को क्या संदेश देंगी, जो आपको देख रही हैं?' इस सवाल पर मिस डेनमार्क ने जवाब दिया, 'मेरा संदेश दुनियाभर के उन सभी लोगों के लिए है, जो मुझे देख रहे हैं।'

'मैं आज यहां इसलिए खड़ी हूं क्योंकि मैं...'

डेनमार्क (Denmark) ने आगे कहा, 'इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां से आते हैं या आपका अतीत कैसा रहा है। आप हमेशा अपनी कमजोरियों को अपनी ताकत में बदलने का विकल्प चुन सकते हैं। आपका अतीत कभी यह तय नहीं करेगा कि आप कौन हैं? आपको बस संघर्ष करते रहना है। मैं आज यहां इसलिए खड़ी हूं क्योंकि मैं बदलाव चाहती हूं। मैं इतिहास बनाना चाहती हूं और यही मैं आज रात कर रही हूं, इसलिए कभी हार न मानें। हमेशा खुद पर और अपने सपनों पर विश्वास रखें। यही वह है जो आपको करना चाहिए।'

Advertisement

कौन हैं विक्टोरिया कजेर थीलविग? (Who is Victoria Kjaer Thilvig?)

डेनमार्क के इतिहास में पहली बार मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली विक्टोरिया कजेर थीलविग का जन्म 2004 में डेनमार्क की राजधानी क्षेत्र क सोबोर्ग, ग्रिब्सकोव में हुआ था। यहीं उनका पालन पोषण हुआ। उन्होंने बिजनेस और मार्केटिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। जानकारी के मुताबिक उन्होने अपनी डिग्री का इस्तेमाल इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए किया। 

यह भी पढ़ें… Pushpa 2 Trailer: 3 साल बाद फायर नहीं वाइल्ड फायर बनकर लौटा पुष्पराज, दिल जीत रहा धांसू ट्रेलर

Advertisement

20:44 IST, November 17th 2024