Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 08:06 IST, September 7th 2024

अंबानी परिवार के घर 'एंटीलिया चा राजा' का आगमन, नीता ने चखा प्रसाद, बहू राधिका तैयारियों में जुटीं

Ganpati at Ambani House: पूरे देशभर में इस समय गणेश चतुर्थी की धूम मची हुई है। अंबानी परिवार हर साल की तरह इस साल भी गणपति बप्पा को घर ले आया है।

Reported by: Sakshi Bansal
एंटीलिया में गणपति बप्पा का भव्य आगमन | Image: @manav.manglani

Ganpati at Ambani House: पूरे देशभर में इस समय गणेश चतुर्थी की धूम मची हुई है। अंबानी परिवार हर साल की तरह इस साल भी गणपति बप्पा को घर ले आया है। न्यूली वेड कपल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बाद साथ में अपना पहला गणेश चतुर्थी मना रहे हैं। एंटीलिया में शुक्रवार शाम धूमधाम से बप्पा विराजे जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि कैसे अंबानी परिवार की सबसे छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने अपनी जिम्मेदारियों को काफी गंभीरता से लिया है और पूजा की तैयारियों में अपनी सास नीता अंबानी की मदद कर रही हैं। अंबानी परिवार के गणपति बप्पा की पहली झलक भी काफी वायरल हो रही है जिन्हें 'एंटीलिया चा राजा' कहा जा रहा है।

एंटीलिया में गणपति बप्पा का भव्य आगमन

मुकेश अंबानी के परिवार ने 6 सितंबर 2024 को बड़ी भक्ति और उत्साह के साथ बप्पा का स्वागत किया। उन्होंने हर बार की तरह एक भव्य आयोजन समारोह रखा था और बड़ी धूमधाम के साथ बप्पा को अपने घर पर लेकर आए। सोशल मीडिया पर इस आयोजन के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में नीता अंबानी को प्रसाद चखते हुए देखा गया। उनके साथ उनकी बहू राधिका भी तैयारियों में लगी हुई थी। ईशा अंबानी भी अपने जुड़वां बच्चों कृष्णा और आदिया को लेकर समारोह में पहुंचीं।

अनंत अंबानी ने लालबागचा राजा को भेंट किया 20 किलो सोने का मुकुट!

इस बीच, अनंत अंबानी ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि वो बप्पा के कितने बड़े भक्त हैं। ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि उन्होंने इस साल गणपति बप्पा को 20 किलो का राजसी सोने का मुकुट भेंट किया है जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपए बताई जा रही है। ये मुकुट उन्होंने मुंबई के लालबागचा राजा (Lalbaugcha Raja) को उपहार में दिया है।

ये भी पढ़ेंः सरहदों पर जब गुरु के बाज पहरा देते हैं... Border 2 में दिखेंगे दिलजीत दोसांझ, सनी देओल ने किया वेलकम

Updated 08:06 IST, September 7th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.