Published 12:45 IST, February 13th 2024
Mahira Khan ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, चार महीने पहले किया था दूसरा निकाह
Mahira Khan on Pregnancy Rumours: माहिरा खान ने अक्टूबर में सलीम करीम के साथ निकाह किया था और अब खबरें आ रही हैं कि वह जल्द मां बनने वाली हैं।
- मनोरंजन
- 2 min read
Mahira Khan on Pregnancy Rumours: माहिरा खान एक मशहूर एक्ट्रेस हैं जिनकी फैन फॉलोइंग ना केवल पाकिस्तान में, बल्कि दुनियाभर में फैली हुई है। उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में सलीम करीम (Salim Karim) के साथ निकाह किया था और अब खबरें आ रही हैं कि वह जल्द मां बनने वाली हैं।
माहिरा खान ने 2011 में पाकिस्तानी फिल्म ‘बोल’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। तबसे वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अच्छा-खासा मुकाम हासिल कर चुकी हैं। वह ‘हमसफर’, ‘हम कहां के सच्चे थे’, ‘बिन रोए’ जैसे ड्रामा में भी अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुकी हैं। उन्होंने चार महीने पहले ही अपने बॉयफ्रेंड सलीम करीम से दूसरी शादी की थी। अब एक्ट्रेस ने अपने प्रेग्नेंसी रूमर्स (Mahira Khan Pregnant) पर रिएक्ट किया है।
दूसरी बार मां बनने वाली हैं माहिरा खान?
माहिरा खान बहुत जल्द नेटफ्लिक्स के पहले पाकिस्तान ओरिजिनल शो ‘जो बचे हैं संग समेट लो’ में नजर आएंगी। हालांकि, एक रेडिट पोस्ट ने ऐसा दावा किया कि एक्ट्रेस इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गई हैं क्योंकि वह दूसरी बार मां बनने वाली हैं। तबसे ही ये खबर आग की तरह फैल गई कि माहिरा खान प्रेग्नेंट हैं।
माहिरा खान ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
अब रईस स्टार ने एक्सप्रेस ट्रिब्यून से बात करते हुए प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा- “ये सच नहीं है कि मैं मां बनने वाली हूं। और मैंने नेटफ्लिक्स सीरीज भी नहीं छोड़ी है”।
आपको बता दें कि बीते कई दिनों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि ‘माहिरा खान दूसरी बार मां बनने वाली हैं जिस वजह से वह नए शो से बाहर हो गई हैं। उनकी इस साल अगस्त या सितंबर में डिलीवरी हो सकती है। इस चीज को लेकर वह जल्द ही अनाउंसमेंट करने वाली हैं’। हालांकि, अब माहिरा ने अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर रोक लगा दी है।
सलीम से पहले, माहिरा ने अली अस्करी (Mahira Khan First Husband Ali Askari) से निकाह किया था। उनका एक बेटा अजलान भी है जो एक्ट्रेस के दूसरे निकाह में भी नजर आया था। माहिरा और अली 2015 में सेपरेट हो गए थे।
Updated 12:45 IST, February 13th 2024