Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 10:41 IST, January 3rd 2025

उसने बाथरूम में खींचा और... व्हीलचेयर पर कैसे पहुंची एक्ट्रेस, डिप्रेशन से पीड़ित, 37 किलो हुआ वजन, किसपर लगाया आरोप?

Zhao Lusi Health: नेटफ्लिक्स ड्रामा हिडन लव से दुनियाभर में फेमस होने वालीं चीनी एक्ट्रेस झाओ लुसी की एक रीसेंट फोटो देख फैंस चिंतित हो गए हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
चीनी एक्ट्रेस झाओ लुसी | Image: X

Zhao Lusi Health: नेटफ्लिक्स ड्रामा ‘हिडन लव’ से दुनियाभर में फेमस होने वालीं चीनी एक्ट्रेस झाओ लुसी की एक रीसेंट फोटो देख फैंस चिंतित हो गए हैं। झाओ की व्हीलचेयर पर बैठे एक फोटो वायरल हो गई थी जिसके बाद उनकी हेल्थ को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं। अब एक्ट्रेस की दोस्त ने उनकी तबीयत को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।

चीनी एक्ट्रेस को कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद से फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। अब खुद झाओ लुसी ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार, ब्लैकमेलिंग और मानसिक स्वास्थ्य संघर्ष को लेकर पहली बार खुलकर बात की है।

झाओ लुसी के साथ क्या हुआ?

झाओ लुसी की दोस्त ने आरोप लगाया कि कंपनी के एक सदस्य ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया, जबकि बाकी लोग ये सब बदसलूकी देखते हुए भी मौन रहे। बाद में एक्ट्रेस के मैनेजमेंट ने पुष्टि की कि उन्होंने अपने सारे वर्क कमिटमेंट रोक दिए हैं। 

उन्होंने एक बयान जारी कर कहा- “18 तारीख को झाओ लुसी की अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह तुरंत जांच और इलाज के लिए अस्पताल गईं। वह फिलहाल रिकवरी मोड में हैं”।

डिप्रेशन से पीड़ित हैं झाओ लुसी 

झाओ लुसी ने खुलासा किया कि कई सालों के दुर्व्यवहार के चलते वो डिप्रेशन में पहुंच गई हैं। उनका वजन भी तेजी से गिर गया और केवल 37 किलो रह गया है। एक्ट्रेस ने आगे अपने दोस्त के जरिए बताया कि ट्यूशन के दौरान उन्हें अपने टीचर से काफी पिटाई लगती थी। जब बड़े होकर एक ऑडिशन में वो फेल हो गई, तब भी उन्हें इसी तरह के दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा और फिर उनपर चुप रहने का दबाव बनाया गया। 

उसने बताया कि एक दिन झाओ हिलते-डुलते हुए घर पहुंची और कहा कि उनके बॉस ने उनका काफी अपमान किया। उन्हें बाथरूम में खींचा और उनके वजन और एक्टिंग के बारे में भला-बुरा कहा। बॉस ने झाओ के बाल पकड़ने की भी कोशिश की। उसने ना केवल झाओ को नुकसान पहुंचाया, बल्कि खुद को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी।

उसके दोस्त ने कहा कि यही कारण है कि एक्ट्रेस डिप्रेशन का शिकार हो गई हैं। उन्हें दुर्व्यवहारकर्ता द्वारा ब्लैकमेल और कंट्रोल किया जाता रहा है।

ये भी पढे़ंः 930 करोड़ के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की 8 फिल्में अनाउंस, Stree 3-Bhediya 2 इस दिन होंगी रिलीज, आलिया करेंगी एंट्री?

अपडेटेड 10:41 IST, January 3rd 2025

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: