Published 10:37 IST, November 18th 2024
Dil-Luminati Show: दिलजीत दोसांझ किस बात पर हुए गुस्सा? कर दिया ऐलान- गाना छोड़ दूंगा अगर...
हैदराबाद में दिलजीत दोसांझ का एक कॉन्सर्ट हुआ जहां शो से कुछ देर पहले उनकी टीम को तेलंगाना सरकार की ओर से नोटिस मिला। अब इसे लेकर सिंगर ने तंज कसा है।
- मनोरंजन
- 4 min read
Diljit Dosanjh on Dil-Luminati Show: पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ अपने म्यूजिकल शो 'दिल लुमिनाटी' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। विदेशों में इसके सक्सेफुल होने के बाद अब वो भारत में कॉन्सर्ट कर रहे हैं। सिंगर कई राज्यों में जाकर परफॉर्म कर रहे हैं। उनका ये शो धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा। हाल ही में हैदराबाद में दिलजीत का कॉन्सर्ट था जहां उनकी आवाज सुनने के लिए बड़ी संख्या में फैंस बेताब दिखे। इसी बीच उनकी टीम को तेलंगाना सरकार की ओर से एक नोटिस भेजा गया जिसमें उनके गाने को लेकर कुछ हिदायतें दी गई थीं। अब इसी फरमान पर दिलजीत दोसांझ ने तीखा हमला बोला है।
दिलजीत दोसांझ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शो 'दिल लुमिनाटी' से एक क्लिप शेयर किया है। इसमें वो तंज कसते हुए कह रहे हैं कि 'एक खुशखबरी है, आज मुझे कोई नोटिस नहीं आया है। यह सुनते ही कॉन्सर्ट में मौजूद फैंस की भीड़ जोर-जोर से हूटिंग करने लगती है। फिर वो कहते हैं कि इससे बड़ी एक और खुशखबरी है कि आज भी मैं कोई गाना शराब पर नहीं गाऊंगा। इसके बाद दिलजीत कहते हैं कि पूछों क्यों नहीं गाऊंगा?'
'डिवोशनल गाने पर कोई बात नहीं कर रहा लेकिन पटियाला पैक पर…'
सिंगर आगे कहते हैं कि 'इसलिए नहीं गाऊंगा क्योंकि गुजरात ड्राई स्टेट है। मैंने दर्जनों से ज्यादा डिवोशनल गाने गाए हैं। मैंने पिछले 10 दिन में दो डिवोशनल गाने निकाले हैं, एक शिव बाबा पर और एक गुरु नानक बाबा पर। लेकिन इसकी बात कोई नहीं कर रहा। हर बंदा टीवी पर बैठकर पटियाला पैक की बात कर रहा है।'
आप मुझे छेड़ो मत… नोटिस के बाद भड़के दिलजीत दोसांझ
दिलजीत ने आगे कहा कि 'बॉलीवुड में दर्जनों और हजारों गाने ऐसे हैं जो शराब पर हैं लेकिन मेरे ज्यादा से ज्यादा दो-चार गाने हैं। आज भी मैं वो गाने नहीं गाऊंगा, कोई टेंशन नहीं है। ये मेरे लिए बहुत आसान है क्योंकि मैं खुद शराब नहीं पीता। लेकिन बॉलीवुड स्टार्स शराब की एडवरटाइजमेंट करते हैं लेकिन दिलजीत दोसांझ नहीं करता। आप मुझे छेड़ो मत। मैं जहां जाता हूं चुपचाप से अपना प्रोगम करता हूं और चला जाता हूं। आप क्यों छेड़ रहे हो मुझे?'
‘अगर भारत के सभी राज्य ड्राई स्टेट घोषित हो जाएं तो…’
एक्टर-सिंगर ने आगे कहा, 'चलो ऐसा करते हैं एक आंदोलन शुरू करते हैं। जब इतने लोग इकट्ठा हो जाएं तो आंदोलन शुरू हो सकता है। उन्होंने ये बात उठाई ये अच्छी बात है। अगर भारत के सभी राज्य खुद को ड्राई स्टेट घोषित कर देती हैं तो अगले ही दिन दिलजीत दोसांझ अपनी पूरी लाइफ में गाना नहीं गाएगा। मैं प्रण लेता हूं। हो सकता है ये? ये बहुत बड़ा रेवेन्यू है। कोरोना में सबकुछ बंद हो गया था लेकिन शराब के ठेके बंद नहीं हुए थे जनाब। क्या बातें कर रहे हो आप? आप युवाओं को बेवकूफ नहीं बना सकते।'
'आप ठेके बंद कर दो, मैं गाने बंद कर दूंगा'
उन्होंने आगे कहा कि 'इससे भी अच्छा एक और ऑफर दूं? जहां-जहां मेरे शो हैं, वहां-वहां सिर्फ एक दिन के लिए ड्राई डे घोषित कर दो... मैं शराब का गाना नहीं गाऊंगा। मैं फिर से बता रहा हूं ये मेरे लिए बहुत ही आसान है। मैं कोई नया कलाकार थोड़ी हूं कि आप बोलोगे कि ये-ये गाने नहीं गा सकता तो मैं सहम जाऊंगा। मैं गाने को घुमा दूंगा, गाना बदल जाएगा। बावजूद इसके मजा उतना ही आएगा। आप में से कुछ बोल रहे हैं कि गुजरात ड्राई स्टेट है, कुछ लोग कह रहे हैं कि नहीं है। लेकिन अगर गुजरात ड्राई स्टेट है तो मैं गुजरात सरकार का फैन हो गया हूं। मैं गुजरात सरकार को खुल्ला सपोर्ट करता हूं। मैं तो चाहता हूं कि हमारा अमृतसर भी ड्राई सिटी घोषित कर दिया जाए। आप ठेके बंद कर दो, मैं गाने बंद कर दूंगा... चलिए शुरू करते हैं...। शराब पर मेरे 4-5 गाने हैं, मैं नहीं गाऊंगा, उसे बदल दूंगा। आप मुझे क्यों छेड़ रहे हो?'
तेलंगाना सरकार ने भेजा था नोटिस
बता दें कि तेलंगाना सरकार ने नोटिस जारी करते हुए हिदायत दी थी कि दिलजीत अपने कॉन्सर्ट में शराब, ड्रग्स और हिंसा वाले गाने नहीं गाएं। नोटिस में पटियाला पैग और पंज तारा जैसे कुछ गानों का विशेषतौर पर जिक्र किया गया था।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Trailer: 3 साल बाद फायर नहीं वाइल्ड फायर बनकर लौटा पुष्पराज, दिल जीत रहा धांसू ट्रेलर
Updated 10:49 IST, November 18th 2024