Published 23:35 IST, May 18th 2024
चहल की पत्नी धनश्री पर चढ़ा हीरामंडी का खुमार, 'तिलस्मी बाहें' गाने पर दिखाए शानदार मूव्स; VIDEO
Dhanashree पर भी हीरामंडी का बुखार चढ़ गया है। वह फरीदन (सोनाक्षी सिन्हा) की 'तिलस्मी बाहें...' पर शानदार मूव्स और अदाएं दिखाती नजर आई हैं।
- मनोरंजन
- 2 min read
Dhanashree Dance Moves: हर किसी पर इस वक्त संजय लीला भंसाली की हीरामंडी: द डायमंड बाजार का खुमार चढ़ा हुआ है। एक मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही ये वेब सीरीज खूब तारीफें बटोर रही हैं। सोनाक्षी से लेकर अदिति राव हैदरी तक सभी सितारों ने सीरीज में बखूबी किरदार निभाया है।
केवल फैंस ही नहीं बल्कि सितारों पर भी हीरामंडी का बुखार चढ़ा हुआ है। कई सितारे सीरीज की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। तो वहीं कुछ सेलेब्स हीरामंडी की तवायफ बन अदाएं दिखाती भी नजर आ रहे हैं। लिस्ट में एक नया नाम टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा का भी जुड़ गया है।
धनश्री के शानदार मूव्स
धनश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं। धनश्री एक शानदार डांसर हैं और अपने मूव्स से हर किसी के होश उड़ा देती हैं।
अब धनश्री पर भी हीरामंडी का बुखार चढ़ गया है। वह फरीदन (सोनाक्षी सिन्हा) की 'तिलस्मी बाहें...' पर शानदार मूव्स और अदाएं दिखाती नजर आई हैं।
नेटफ्लिक्स ने शेयर किया वीडियो
नेटफ्लिक्स ने धनश्री का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें हीरामंडी के 'तिलस्मी बाहें...' पर जबरदस्त तरीके से डांस करते देखा जा सकता है। इस दौरान वह कमाल की अदाएं भी दिखाती हैं। नेटफ्लिक्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "धनश्री अपने फरीदन युग (Era) में हैं।" धनश्री की इस वीडियो को लोग काफी पसंद करते नजर आ रहे हैं और इस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
बता दें कि हीरामंडी में सोनाक्षी सिन्हा फरीदन के किरदार में नजर आ रही हैं और 'तिलस्मी बाहें...' गाना उन्हीं पर फिल्माया गया है।
हीरामंडी को मिल रहे शानदार रिव्यूज
संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' का प्रीमियर एक मई से नेटफ्लिक्स पर हो रहा है। इसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेखर, ऋचा चड्ढा, शेखर सुमन, ताहा शाह और शर्मिन सहगल लीड रोल में है। सीरीज को काफी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Heeramandi: नहीं था स्क्रिप्ट का हिस्सा, एक टेक में किया शेखर सुमन ने इंटीमेट सीन... सब रह गए हैरान
Updated 23:35 IST, May 18th 2024