पब्लिश्ड 16:43 IST, January 15th 2025
ब्लैक ड्रेस और चश्मा... चहल से तलाक की अफवाहों के बीच इस अंदाज में स्पॉट हुईं धनश्री, पैपराजी को देख बोलीं- बस...
Dhanashree Verma: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा इन दिनों अपने तलाक की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस बीच, एक्ट्रेस को मुंबई में स्पॉट किया गया।
- मनोरंजन
- 2 min read
Dhanashree Verma: युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। बीते कई दिनों से ऐसी अफवाहें उड़ रही हैं कि कपल तलाक ले रहा है। इस बीच, एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर धनश्री को मुंबई में टी-सीरीज के ऑफिस जाते देखा गया।
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने 2020 में शादी की थी लेकिन चार साल बाद ही उनके सेपरेशन की खबरें तूल पकड़ने लगी हैं। अभी तक दोनों में से किसी ने भी इन अफवाहों को ना स्वीकार किया है और ना इनकार किया है। खबरें तो ऐसी भी आ रही हैं कि तलाक की अफवाहों के बीच धनश्री ने चहल का घर छोड़ दिया है और अपने परिवार के साथ रहने लगी हैं।
चहल से तलाक की अफवाहों के बीच स्पॉट हुईं धनश्री
कुछ घंटे पहले पैपराजी पेज वरिंदर चावला ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर धनश्री वर्मा का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो किसी काम से टी-सीरीज के ऑफिस जाती दिख रही हैं। उन्हें ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में देखा गया जिसके ऊपर उन्होंने वाइट क्रॉप जैकेट पहना हुआ था। उन्होंने अपने लुक को खुले बालों और ब्लैक सनग्लासेस के साथ पूरा किया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही धनश्री अपनी गाड़ी से निकलीं, पैपराजी ने उनकी तस्वीरें खींचना शुरू कर दिया। शुरू में तो उन्होंने ऑफिस के अंदर जाकर पोज दिए। वो मुस्कुराते हुए पैप्स को ग्रीट करने लगीं। फिर धनश्री थोड़ा आगे बढ़ीं और हाथ से इशारा करते हुए पैपराजी को रुकने के लिए कहने लगीं। वो कहती हैं- बस।
जब धनश्री ने किया तलाक की खबरों पर रिएक्ट
कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने कुछ दिन पहले चहल संग तलाक लेने की अफवाहों पर एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए रिएक्ट किया था। उन्होंने लिखा कि कैसे बीते कुछ दिन उनके और उनके परिवार के लिए काफी मुश्किल भरे रहे हैं। उन्होंने लिखा कि इसमें सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात ये थी कि कैसे ‘फेसलेस ट्रोल्स बिना फैक्ट चेक लिए आधारहीन चीजें लिख रहे थे और उनकी प्रतिष्ठा और कैरेक्टर को तार तार करते हुए नफरत फैला रहे थे’।
धनश्री ने लिखा कि “मैंने सालों की मेहनत से अपना नाम और इज्जत कमाई है। मेरी चुप्पी मेरी कमजोरी नहीं, मेरी ताकत की निशानी है। जहां नफरत ऑनलाइन इतनी आसानी से फैल जाती है, वहीं दूसरों को ऊपर उठाने के लिए काफी हिम्मत और दया चाहिए होती है”।
अपडेटेड 16:43 IST, January 15th 2025