Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 12:45 IST, April 3rd 2024

नेवी ऑफिसर बना 'आदमखोर'… सड़कों पर लोगों को दांत से काटने लगा, चेन्नई में हैरान कर देने वाली घटना

Viral Video: जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक आदमी को रोयापेट्टा जंक्शन की सड़क पर बिना शर्ट के सड़कों पर घूमते हुए देखा जा सकता है।

Reported by: Sakshi Bansal
ब्रिटिश रॉयल नेवी ऑफिसर | Image: X

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक विदेशी को सड़कों पर शर्टलेस होकर लोगों से उलझते हुए देखा जा सकता है। खबरों की माने तो ये फॉरेनर एक ब्रिटिश रॉयल नेवी ऑफिसर (British Royal Navy official) है जो नशे में धुत्त होकर चेन्नई की सड़कों पर हंगामा मचाता नजर आ रहा है।

शराब के नशे में चूर होकर अक्सर लोग ऐसी हरकतें करते हैं जिसके बाद उन्हें काबू करना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही कुछ इस नेवी ऑफिसर के साथ भी होता दिख रहा है।

ब्रिटिश रॉयल नेवी ऑफिसर का सड़क पर हंगामा

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक आदमी को रोयापेट्टा जंक्शन की सड़क पर बिना शर्ट के सड़कों पर घूमते हुए देखा जा सकता है। वह लगातार वहां मौजूद लोगों को दांतों से काटने की कोशिश कर रहा होता है। मौके पर पुलिस भी मौजूद होती है जो उस ब्रिटिश रॉयल नेवी ऑफिसर को काबू करने की मशक्कत करती दिख रही है लेकिन वो फॉरेनर है कि एक जगह रुकने का नाम ही नहीं लेता।

वीडियो में दिख रहा है कि कैसे वो आदमी लगातार एक जगह से दूसरी जगह भाग रहा होता है। इस दौरान, वह सड़कों पर खड़े कई लोगों पर हमला भी कर देता है। ऐसा कहा जा रहा है कि वह शराब के नशे में धुत्त होकर ऐसा कर रहा था।

नेवी ऑफिसर के वीडियो पर क्या बोले लोग?

अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। नेटिजंस वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोग इसे मजाकिया अंदाज में ले रहे हैं तो कुछ भड़क भी गए हैं। एक ने तो ब्रिटिश रॉयल नेवी ऑफिसर के इस बिहेवियर की तुलना ‘जॉम्बी’ से भी कर दी है। एक यूजर ने लिखा- ‘इसे वापस भेज दो’ तो वहीं दूसरा मजाक करते हुए लिखता है- ‘शायद इससे भारत का तीखा खाना बर्दाश्त नहीं हुआ होगा’। 

🤣sahi khel gya🤣

— Bee🐝Sea🌅 (@Koshur000)

He should be deported immediately.

— Sunny Bhati (@feelingsunniest)

ये भी पढ़ेंः पत्नी की ‘क्रूरता’ से तंग आए शेफ कुणाल कपूर, लगाई कोर्ट में अर्जी, अब जाकर मिली बड़ी राहत

Updated 16:43 IST, April 3rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.