Published 11:19 IST, February 9th 2024
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Review: वैलेंटाइन गिफ्ट या सजा... कैसी है Shahid-Kriti की फिल्म?
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Review: शाहिद कपूर और कृति सेनन की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर फैंस को देखने को मिल रही है।
Advertisement
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Review: शाहिद कपूर और कृति सेनन की रोमांटिक-कॉमेडी आज यानि 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म का नाम है ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब फिल्म के पहले सोशल मीडिया रिएक्शंस सामने आ चुके हैं जिन्हें देखकर लग रहा है कि दर्शकों को आदमी और रोबोट का रोमांस भा गया है।
अमित जोशी और आराधना शाह के निर्देशन में बनी फिल्म ने रिलीज से पहली ही सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी हाइप क्रिएट कर ली थी। फिल्म की टीम ने भी इसके प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ी। फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में कृति ने एक रोबोट का रोल निभाया है जिससे शाहिद के किरदार को प्यार हो जाता है। फिर शुरू होता है लाफटर का हाई डोज।
Advertisement
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ जीत पाई लोगों का दिल?
सोशल मीडिया पर लोगों ने फिल्म देखने के बाद अपने पहले रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। वैलेंटाइन वीक में रिलीज हुई फिल्म को देखने बड़ी संख्या में लोग थिएटर पहुंचे हैं। सामने आए रिव्यू फिलहाल पॉजिटिव लग रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा- ‘वैलेंटाइन के लिए परफेक्ट लव स्टोरी’, तो वहीं दूसरा सोशल मीडिया यूजर ट्वीट करते हुए लिखता है- ‘लंबे समय बाद बॉलीवुड से एक अच्छी रोमांटिक कॉमेडी निकली है’।
बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने फिल्म के म्यूजिक की तारीफ की। कुछ दर्शकों को लव स्टोरी में साइंस-फिक्शन का ये तड़का भी काफी पसंद आ गया है। एक फैन ने तो ये तक लिख दिया कि इस फिल्म के थिएटर में रिलीज होने के बाद अब कोई ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की ‘फाइटर’ को पूछेगा भी नहीं। हालांकि, एक दर्शक ने इसे ‘बोरिंग’ भी करार दिया है। यहां देखिए लोगों के रिएक्शन-
Advertisement
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की ओपनिंग
शाहिद कपूर और कृति सेनन की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर फैंस को देखने को मिल रही है। दोनों ने अपने करियर में कुछ बेहतरीन फिल्में दी हैं। अगर रिव्यू ऐसे ही शानदार मिलते रहे तो फिल्म आने वाले वीकेंड में कमाल दिखा सकती है। ओपनिंग 7-8 करोड़ रुपए से होकर वीकेंड तक आंकड़ा 15 करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है।
बता दें कि एडवांस बुकिंग में फिल्म को ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। कोईमोई की रिपोर्ट की माने तो फिल्म ने कल तक एडवांस बुकिंग से 96 लाख ग्रोस तक ही कमाए थे।
Advertisement
11:04 IST, February 9th 2024