Published 14:44 IST, December 22nd 2023

Salaar X Review: बॉक्स ऑफिस पर 'सालार' का तहलका, फैंस बोले- 'प्रभास की बेस्ट फिल्म'

Salaar X Review: आज सिनेमाघरों में साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म रिलीज हो चुकी है। आइए जानते हैं फिल्म के एक्स रिव्यू के बारे में।

Reported by: Kajal .
Follow: Google News Icon
  • share
प्रभास की 'सालार' रिलीज | Image: Salaar makers boycott PVR I IMDb
Advertisement

Salaar X Review: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। एक्टर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सालार' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म रिलीज से पहले ही चर्चा में बनी हुई थी। रिलीज से पहले जिस हिसाब से 'सालार' को देखने के लिए लोग एडवांस बुकिंग कर रहे थे, उस हिसाब से कायास लगाए जा रहे थे कि ये फिल्म प्रभास के करियर की एक और बड़ी फिल्म साबित हो सकती है।

स्टोरी में आगे पढ़ें…

Advertisement
  • रिलीज हुई ‘सालार’
  • सिनेमाघरों पर लगी दर्शकों की भीड़
  • दर्शकों ने एक्स पर शेयर किए फिल्म का रिव्यू

शुक्रवार को जब  'सालार' रिलीज हुई तो अपने फेवरेट सुपरस्टार प्रभास की इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ थिएटर्स पर उमड़ पड़ी। वहीं,  प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को लेकर लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  'एक्स' पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। अगर आप भी 'सालार' देखने जा रहे हैं तो आपको भी फिल्म देख चुके इन एक्स यूजर्स के रिएक्शन जरूर जान लेने चाहिए।

प्रभास की इस फिल्म को देखने के बाद एक एक्स यूजर ने लिखा कि "इंडियन सिनेमा का सबसे बड़ा कमबैक है। सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे।"

Advertisement


एक अन्य यूजर ने 'सालार' को फाइव स्टार रेटिंग देते हुए लिखा, “सलार प्रभास की पूरी फिल्मोग्राफी में सबसे बेस्ट फिल्म है। प्रशांतनील ने एक बार फिर सही निशाना लगाया है। क्लाइमेक्स एंटरटेनिंग है।"


वहीं, एक एक्स यूजर ने 'सालार' को ब्लॉकबस्टर फिल्म बताते हुए लोगों से इस फिल्म को जरूर देखने के लिए कहा।

Advertisement

एक अन्य दर्शक ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा “इसे देखने से न चूकें भाइयों इसे सिनेमाघरों में जरूर देखें। ये डायनासोर रेंज ब्लॉकबस्टर है..मास बोम्मा।”

बहरहाल, 'सालार' में प्रभास के अलावा श्रुति हासन, पृथ्‍वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू जैसे बड़े सितारे हैं। ये फिल्म देशभर में लगभग 6 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। इसके शोज की संख्या करीब 12 हजार से कम हैं। बावजूद इसके बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत बेहद शानदार है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें  : Wear Update: दिल्ली-NCR में मौसम ने बदली करवट, बारिश होने के आसार; जानिए IMD की ताजा अपडेट
 

09:42 IST, December 22nd 2023