पब्लिश्ड 11:29 IST, December 1st 2023
Animal सोशल रिव्यू: बॉक्स आफिस पर हुई धमाकेदार एंट्री, फैंस बोले- ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर...
Animal का इंतजार ग्यारह मुल्कों की पुलिस कर रही थी या नहीं ये तो नहीं पता लेकिन रणबीर फैंस को जबरदस्त था। जिसकी झलक फर्स्ट डे फर्स्ट शो की एडवांस बुकिंग में ही मिल गई थी।
Animal FDFS Review: नेशनल चेन्स के 4000 स्क्रीन्स पर एनिमल रिलीज हो रही है। साउथ के कई स्क्रीन्स पर सुबह 6 बजे के शो के लिए थियेटर्स के बाहर भारी भीड़ जुटी दिखी। एक्स पर लोगों ने राय जाहिर की।
खबर में आगे पढे़ं-
- क्या 3 घंटे 21 मिनट की फिल्म लोगों की सोच पर उतरी खरी?
- सोशल प्लेटफॉर्म पर क्या है लोगों की राय?
- एक्टिंग, एक्शन, डायरेक्शन क्या आ रहा लोगों को पसंद!
एडवांस बुकिंग में भी खूब दहाड़ा है एनिमल। फिल्म क्रिटिक और विश्लेषक तरण आदर्श ने एडवांस बुकिंग वाली 10 फिल्मों की सूची पेश की है। नेशनल चेन्स का है ये। इसमें एनिमल का स्कोर अच्छा खासा है।
सीन दर सीन लोग फिल्म को डिफाइन कर रहे हैं। हॉल के भीतर से कुछ सीन पोस्ट कर एनिमल को भावनाओं को झकझोरने वाली फिल्म करार दे रहे हैं। एडवांस बुकिंग में फिल्म काफी प्रॉमिसिंग लग रही है। 3 घंटे 21 मिनट की फिल्म को लेकर लोगों का एक्साइटमेंट लेवल चरम पर है।
देखें कुछ कमेंट्स-
फिल्म के बारे में
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी 'एनिमल' हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में लोगों के सामने है। फिल्म में रणबीर-रश्मिका के अलावा बॉबी देओल और अनिल कपूर भी अहम भूमिका में नजर हैं। 'ब्रह्मास्त्र' के बाद 'एनिमल' रणबीर कपूर के करियर की दूसरी फिल्म होगी जो पैन इंडिया रिलीज हुई है।
सैम बहादुर से सीधा मुकाबला
एनिमल विक्की कौशल की सैम बहादुर के साथ क्लैश हो रही है। सैम बहादुर को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है। ये बायोपिक है और भारत के पहले एयर फील्ड मार्शल सैम मानेकशा की जिंदगी, उनके फाइट्स पर आधारित है।
ये भी पढ़ें- Animal का जबरदस्त क्रेज लेकिन चर्चा में रन टाइम, 15 साल बाद रिलीज हो रही 3 घंटे 21 मिनट लंबी फिल्म
अपडेटेड 11:30 IST, December 1st 2023