पब्लिश्ड 21:39 IST, October 27th 2023
सस्पेंस थ्रिलर के डोज से भरपूर है फिल्म 'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो', मिले कुछ ऐसे रिव्यू
'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो' आज रिलीज हो चुकी है, जिसे देखने के बाद यूजर्स के रिव्यू सामने आए है।
- मनोरंजन
- 2 min read
Sajini Shinde Ka Viral Video: आज के दौर में सोशल मीडिया हमारी लाइफ का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है, जिसे हम नकार नहीं सकते हैं। हम अपनी जिंदगी से जुड़ी जानकारी इसी के जरिये लोगों तक पहुंचाने की कोशिश में रहते हैं, लेकिन कैसी और कितनी ये तय करते हुए। लेकिन क्या हो अगर आपकी जिंदगी का डार्क साइड पब्लिक प्लेटफॉर्म पर आ जाए? 'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो' में सोशल मीडिया के दुरुपयोग और उसके मकड़जाल में फंसने की कहानी को बखूबी दिखाया गया है।
खबर में आगे पढ़ें...
- 'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो' की क्या है कहानी?
- सोशल मीडिया पर फिल्म को मिल रहे कैसे रिव्यू?
- एक्शन थ्रिलर को IMDb से मिली कितनी रेटिंग?
'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो' की कहानी स्कूल टीचर सजनी शिंदे (राधिका मदान) के इर्द-गिर्द घूमती है। सजनी शिंदे एक शानदार शिक्षक, मंगेतर और बेटी बनने की चाह में होती है। एक समय तक वो ऐसा कर भी लेती है कि तभी एक रात कुछ ऐसा हो जाता है कि सब कुछ तहस-नहस हो जाता है।
सजनी का एमएमएस हो जाता है लीक
होता यूं है कि एक रात स्कूल की सिंगापुर ट्रिप में पार्टी की जाती है। इसी दौरान सजनी शिंदे का पार्टी करते एक अश्लील वीडियो पब्लिक प्लैटफॉर्म पर सर्कुलेट हो जाता है, जिसे वायरल होने में समय नहीं लगता। इसी के बाद से ही उसकी बनाई हुई परफेक्ट इमेज तार-तार होने लग जाती है। इस एमएम के वायरल होने के बाद स्कूल की प्रिंसिपल (भाग्यश्री) उसे बाहर का रास्ता दिखा देती है।
पिता और पति को क्यों जिम्मेदार ठहराती है सजनी शिंदे?
वहीं दूसरी ओर उसका मंगेतर सिद्धांत उससे (सोहम मजूमदार) दूरी बनाने लगता है। इतना ही नहीं उसके परिवार के लिए वो एक धब्बा बन जाती है। ऐसे में वो सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखने के बाद से ही गायब हो जाती है। अपने इस कदम उठाने का जिम्मेदार वो अपने पिता और पति को ठहराती है। शक की सूई उसके हर करीबी पर घूमती है। फिर पता लगाया जाता है कि वो मर गई या जिंदा है। इसी को लेकर फिल्म की कहानी बताई गई है।
सोशल मीडिया रिव्यू
इस एक्शन थ्रिलर को दर्शकों का खूब प्यार मिला है। सोशल मीडिया पर यूजर्स अपने रिव्यू साझा कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ''सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो' इस बारे में बहुत ज्यादा या बिल्कुल भी चर्चा नहीं होती है, लेकिन एक बहुत ही अच्छी थ्रिलर जो मैंने बहुत लंबे समय में देखी है। निम्रत कौर का बेहतरीन किरदार!'
दूसरे यूजर ने लिखा- 'सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो उन लोगों को अवश्य देखना चाहिए जो एक अच्छी थ्रिलर पसंद करते हैं।'
एक अन्य यूजर ने लिखा- 'सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो, एक मास्टरपीस है जो अवार्ड्स डेसर्वे करता है।'
'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो' को IMDb की रेटिंग
मैडॉक प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी 'सजनी शिंदे का वायरल वीडियो' एक क्राइम थ्रिलर है, जिसे दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म को IMDb से 10 में से 8 रेटिंग मिली है। फिल्म में राधिका मदान,निम्रत कौर और भाग्य श्री ने अपने किरदार से जान फूंक दी है। बाकी के सपोर्टिंग कैरेक्टर ने भी बखूबी अदाकारी की है।
अपडेटेड 21:39 IST, October 27th 2023