पब्लिश्ड 13:17 IST, January 25th 2024
Fighter X Review: दर्शकों को पसंद आया 'फाइटर' का एरियल एक्शन, फैंस बोले- 'मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म'
Fighter X Review: ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' का एक्स रिव्यू सामने आ चुका है। आइए जानते हैं फिल्म को लेकर एक्स यूजर्स का क्या कहना है।
Fighter X Review: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'फाइटर' गुरुवार को रिलीज हो गई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार एंट्री के साथ ही धमाकेदार ओपनिंग की है। फिलहाल इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म को देखने के लिए लोग काफी बेकरार हैं।
वहीं, अगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इसके सोशल मीडिया रिव्यू जरूर पढ़ लेने चाहिए। दरअसल, जिन लोगों ने ये फिल्म देख ली है उन लोगों ने फिल्म को लेकर अपने रिव्यू सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए हैं। उन्हीं एक्स यूजर्स में से हम कुछ लोगों के मूवी रिव्यू आपके साथ साझा करने जा रहे हैं।
एरियल शॉट रोक देंगे सांसें
'फाइटर' को लेकर एक एक्स यूजर ने लिखा 'फाइटर के एरियल शॉट सिर्फ दृश्य नहीं हैं; वे ऐसे पल हैं जो हमारी सांसें रोक देंगे। ऋतिक रोशन की फिल्म अच्छी है।'
वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, 'आकर्षक और मनमोहक स्क्रीन प्ले, सभी कलाकारों की एक्टिंग शानदार है, दीपिका पादुकोण फिल्म की जान हैं और ऋतिक रोशन इस फिल्म की यूएसपी हैं, कहानी दिलचस्प है।'
किसी ने कहा 'मेगा ब्लॉकबस्टर'
वहीं, एक यूजर ने कहा, 'फाइटर को हर जगह से ब्लॉकबस्टर समीक्षा मिल रही है!! फाइटर एक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म है।'
एक अन्य एक्स यूजर ने भी इसे ब्लॉकस्टर बताते हुए लिखा, 'मेगा ब्लॉकबस्टर। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के बीच की केमिस्ट्री सचमुच माइंड ब्लोइंग है, एक्शन बाप लेवल का है, VFX, सिनेमैटोग्राफी, BGM, स्टोरीलाइन और लॉर्ड सिद्धार्थ आनन्द का निर्देशन टॉप लेवल का है, रोंगटे खड़े कर देने वाला एक्सपीरियंस है।'
एक एक्स यूजर ने कहा, 'ऋतिक रोशन ने फिर साबित किया कि वह बेस्ट क्यों हैं। हमारे पास मौजूद सबसे ग्रेट टैलेंट में से एक और वह इस बार 'फाइटर' के जरिए एक ग्रैंड विजेता के साथ आए हैं।'
बहरहाल, देशभर में करीब 4200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई 'फाइटर' दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। वहीं, फिल्म में पहली बार साथ काम कर रहे ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के बीच की केमिस्ट्री भी लोगों को काफी पसंद आ रही है।
अपडेटेड 13:28 IST, January 25th 2024