Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 11:01 IST, December 21st 2024

'गुड़िया मुझे बचा ले'; Honey Singh संग एक्स वाइफ ने ऐसा क्या किया? बहन को भेजा मैसेज, फिर अस्पताल...

Honey Singh Sister: मशहूर सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह की जिंदगी पर बनी डॉक्यूमेंट्री में उनकी बहन ने एक्स वाइफ शालिनी तलवार को लेकर बड़े खुलासे किए हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
हनी सिंह और शालिनी तलवार | Image: X

Honey Singh Sister: मशहूर सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) की जिंदगी पर बनी डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इस डॉक्यूमेंट्री का नाम “Yo Yo Honey Singh: Famous” है जिसमें सिंगर ने अपनी निजी और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई बड़े खुलासे किए। इसी डॉक्यूमेंट्री में उनकी बहन ने कुछ ऐसा रिवील किया है जिसे सुन आपके होश उड़ जाएंगे।

बादशाह और दिलजीत दोसांझ से पहले वो यो यो हनी सिंह ही थे जिन्होंने पंजाबी गानों को ग्लोबल मंच पर पहुंचाया था। वो करियर के मुकाम पर थे, हर किसी की जुबां पर केवल एक ही नाम था- यो यो हनी सिंह लेकिन 2016 में अचानक ही वो गायब हो गए। 

हनी सिंह की एक्स वाइफ पर बहन ने खोले राज

हनी सिंह ने भले ही अपनी डॉक्यूमेंट्री में अपनी एक्स वाइफ शालिनी तलवार के बारे में ज्यादा बात ना की हो लेकिन उनकी बहन गुड़िया ने जरूर कुछ चौंकाने वाले खुलासे कर दिए हैं। 

हनी सिंह की बहन ने इस सीरीज में बताया कि तलाक के दौरान कोई उनकी बात पर यकीन नहीं कर रहा था। उन्होंने अमेरिकी टूर का भी जिक्र किया और खुलासा किया कि कैसे हनी सिंह की बिगड़ती मेंटल हेल्थ के बावजूद उनकी एक्स वाइफ ने उन्हें परफॉर्म करने के लिए उनपर प्रेशर बनाया था। तब परेशान होकर हनी ने अपनी बहन को एक मैसेज भेजा जिसमें लिखा था- "मुझे प्लीज बचा लो, गुड़िया मुझे प्लीज बचा ले।"

इस मैसेज के बाद परिवार का हनी सिंह से तीन घंटे तक संपर्क टूट गया। फिर बाद में उन्हें पता चला कि उनके सिर पर टांके लगे हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक्स वाइफ पर क्या बोले हनी सिंह?

डॉक्यूमेंट्री में हनी सिंह शालिनी और उनके तलाक पर बात करने से हिचकिचाते नजर आए और कहा कि वो अदालत के बाहर हुई सेटलमेंट पर भी बात नहीं कर सकते। उन्होंने शालिनी को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं जरूर दीं।

ये भी पढ़ेंः Pushpa 2: 16 दिन में 1000 करोड़ पार, बनी सबसे ज्यादा कमाने वाली दूसरी फिल्म, नंबर 1 पर कौन?

Updated 11:01 IST, December 21st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.