Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 07:35 IST, June 12th 2024

जब Pehla Nasha की शूटिंग के दौरान हवा में उड़ गई पूजा बेदी की स्कर्ट, नीचे खड़ा स्पॉट बॉय हुआ बेहोश

Pooja Bedi in Pehla Nasha: ‘पहला नशा’ गाने की शूटिंग के दौरान पूजा बेदी के साथ कुछ ऐसा कांड हो गया था जिसके बारे में सालों बाद फराह खान ने खुलासा किया है।

Reported by: Sakshi Bansal
'पहला नशा' गाने में पूजा बेदी | Image: youtube

Pooja Bedi in Pehla Nasha: ‘पहला नशा’ गाना तो आपने जरूर सुना होगा। इस गाने की कोरियोग्राफी फराह खान (Farah Khan) ने की थी और गाने में नजर आए थे आमिर खान (Aamir Khan), आयशा जुल्का (Ayesha Julka) और पूजा बेदी। गाने में एक सीन होता है जब पूजा बेदी की स्कर्ट हवा में लहरा रही होती है। इस सीन को शूट करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा जिसके बारे में सालों बाद अब फराह खान ने खुलासा किया है।

‘पहला नशा’ गाना फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ (Jo Jeeta Wohi Sikandar) का है और आज भी लोगों के सबसे पसंदीदा गानों में से एक है। हाल ही में रेडियो नशा को दिए एक इंटरव्यू में फराह खान ने पूजा बेदी के साथ की शूटिंग को याद किया और एक रोमांचक किस्सा सुनाया।

‘पहला नशा’ की शूटिंग के दौरान हवा में उड़ गई पूजा बेदी की स्कर्ट

कोरियाग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान ने खुलासा किया कि उन्होंने एक सीन के लिए पूजा को एक गाड़ी पर खड़े होने के लिए कहा था। जब पंखा उनकी तरफ जाएगा तो उन्हें अपनी स्कर्ट पकड़नी होगी। हालांकि, पूजा स्कर्ट पकड़ना भूल गई और वो उनके सिर के ऊपर से उड़ गई। 

फराह खान के मुताबिक, “उनको गाड़ी के ऊपर खड़ा होना था, वो स्कर्ट हम लोगों ने मेरिलिन मोनोरो की ड्रेस पहनाया था उनको। पूजा तो पूजा है, वो बिंदास है, तो वो ऊपर चढ़ गई और नीचे एक बड़ा फैन रख के एक स्पॉट बॉय ऐसे बैठा था। मैंने पूजा को बोला था कि जब फैन आएगा तो ऐसे मेरिलिन मोनोरो पोज में हाथ रख के ऐसे स्कर्ट पकड़ ले। तो पहले जैसे ही फैन ऑन हुआ, पूजा ने पकड़ा नहीं और वो पूरा स्कर्ट उसके सर के ऊपर गया, स्पॉट बॉय बेहोश हो गया उधर। और तब मैंने पहली बार देखा था कि थॉन्ग कैसी दिखती है”।

जो जीता वही सिकंदर 

‘जो जीता वही सिकंदर’ का निर्देशन मंसूर खान ने किया था और ये 1992 की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में एक मानी जाती है। फिल्म में आमिर खान, आयशा जुल्का और पूजा बेदी के साथ साथ दीपक तिजोरी ने भी अहम किरदार निभाया था। ये फिल्म साइकिल रेस के ऊपर होती है और इसे ऊटी में शूट किया गया था।

ये भी पढ़ेंः पति का चल रहा किसी और से चक्कर! फिर भी ससुराल लौटीं दलजीत कौर? क्या ये है असल वजह

अपडेटेड 07:35 IST, June 12th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: