पब्लिश्ड 10:07 IST, January 17th 2024
50 की उम्र में Twinkle Khanna हुईं ग्रेजुएट, पति Akshay Kumar ने कुछ इस तरह जताई खुशी, Photo की शेयर
Twinkle Khanna Graduate: अक्षय कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली है।
Twinkle Khanna: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना अपनी ग्रेजुएशन को लेकर सुर्खियों में आ गई है। एक्ट्रेस ने अपनी शादी के बाद से ही फिल्मों से दूरी बना ली थी। जिसके बाद ट्विंकल ने एक्टिंग छोड़ राइटिंग को अपना साथी बना लिया था, साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी अधूरी पढ़ाई पूरी करने की इच्छा भी कई बार जाहिर की थी।
स्टोरी में आगे पढ़ें…
- ट्विंकल खन्ना ने पूरी की पढ़ाई
- पति अक्षय ने शेयर की फोटो
- प्यारा कैप्शन लिख जाहिर की खुशी
अब हाल ही में अक्षय कुमार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना एक्टर के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में ट्विंकल ने ग्रेजुएशन कैप पहनी हुई है। जिसे देखकर साफ पता लग रहा है कि अब एक्ट्रेस की पढ़ाई पूरी हो गई है और वह ग्रेजुएट हो चुकी हैं।
इस बात की जानकारी अक्षय ने इस तस्वीर के साथ एक प्यारा सा कैप्शन लिखकर फैंस के साथ शेयर की है। अक्षय ने लिखा, 'दो साल पहले जब आपने मुझसे कहा था कि आप फिर से पढ़ाई करना चाहती हैं। तो मैं हैरान था, लेकिन जिस दिन मैंने आपको इतनी मेहनत करते हुए देखा, घर, करियर, अपने और बच्चों के साथ-साथ एक स्टूडेंड होने का सफर मैजेज करते हुए तो मुझे पता चला कि मैंने एक सुपर वुमेन से शादी की है।'
अक्षय ने अपनी इस पोस्ट में आगे लिखा कि 'आज आपके ग्रेजुएशन पर मैं सोचता हूं कि काश मैंने थोड़ी और पढ़ाई कर ली होती ताकि मुझे इतने शब्द मिल जाते कि मैं आपको बता पाता कि आप मुझे कितना गर्व महसूस कराती हो, टीना। बधाई हो और आई लव यू।'वहीं, फैंस भी ट्विंकल को उनके ग्रेजुएशन पूरी करने पर बधाई दे रहे हैं।
बता दें कि एक्ट्रेस ने कोविड-19 वेव के बाद फिर से पढ़ने का फैसला कर लंदन की यूनिवर्सिटी में फिक्शन राइटिंग मास्टर प्रोग्राम में एडमिशन लिया था। अब ट्विंकल की पढ़ाई पूरी हो गई है और उन्हें इसकी डिग्री भी मिल गई है।
ये भी पढ़ें: HanuMan BO Day 5: 'हनु मान' ने 5वें दिन की कमाई में Guntur Kaaram और Merry Christmas को छोड़ा पीछे
अपडेटेड 10:14 IST, January 17th 2024