Published 14:01 IST, October 27th 2024
माधुरी दीक्षित के लिए बेहद खास है इस बार की दिवाली, बताया क्यों?
फिल्म जगत को एक से बढ़कर एक सफल फिल्में देने वाली अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ‘भूल भुलैया 3’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। इस बीच अभिनेत्री ने बताया कि उनके लिए इस साल दिवाली कुछ ज्यादा ही खास है।
- मनोरंजन
- 2 min read
फिल्म जगत को एक से बढ़कर एक सफल फिल्में देने वाली अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ‘भूल भुलैया 3’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। इस बीच अभिनेत्री ने बताया कि उनके लिए इस साल दिवाली कुछ ज्यादा ही खास है।
आईएएनएस से बात करते हुए माधुरी दीक्षित ने बताया कि वह रोशनी के इस त्योहार दिवाली को कैसे मनाएंगी। अभिनेत्री ने बताया कि इस साल श्रीराम नेने के साथ उनकी शादी के 25 साल पूरे हो गए हैं, जिससे यह अवसर और भी यादगार बन गया है।
अभिनेत्री ने कहा ‘अमेरिका में पढ़ रहे मेरे बच्चों की मुझे कमी खलेगी। दिवाली पर हम आमतौर पर अपने घर में लक्ष्मी पूजा करते हैं और मुझे दीपक, रंगोली पसंद हैं। उस दिन घर में पूजा भी होती है।
माधुरी ने आगे बताया ‘इस साल मैं और मेरे पति खुशहाल शादीशुदा जीवन के 25 साल पूरे करेंगे। इसलिए, इस बार की दिवाली खास है। माधुरी ने 17 अक्टूबर 1999 को सर्जन श्रीराम नेने से शादी की थी। शादी अभिनेत्री के बड़े भाई के साउथ कैलिफोर्निया स्थित घर पर हुई थी। माधुरी और श्रीराम नेने 2003 में पैरेंट्स बने। एक्ट्रेस ने बड़े बेटे अरिन को जन्म दिया। 2005 में दूसरे बेटे रयान का जन्म हुआ।
माधुरी जल्द ही ‘भूल भुलैया 3’ में मंजुलिका के लोकप्रिय किरदार में नजर आएंगी। फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी ने पहले आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि माधुरी दीक्षित ‘नई मंजुलिका’ के लिए एकदम सही विकल्प हैं।
अनीस बज्मी ने बताया ‘माधुरी बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों में से एक हैं, वह एक लोकप्रिय स्टार हैं, जिन्हें लोग पर्दे पर देखना पसंद करते हैं। इसलिए, जब मैंने उनसे फिल्म को लेकर संपर्क करने के बारे में सोचा और कलाकारों से इस बारे में चर्चा की, तो हर कोई बच्चों की तरह बहुत खुश और उत्साहित हो गया था।
अनीस बज्मी ने आगे कहा ‘मैं एक ऐसी अभिनेत्री चाहता था जो मजबूत हो, जो अच्छे अभिनय के साथ डांस भी कर सके। एक ऐसी अभिनेत्री जो इस भूमिका के साथ न्याय कर सके। जब मैंने माधुरी से संपर्क किया तो वह बहुत खुश हुईं और उन्हें स्क्रिप्ट और किरदार पसंद आया।
हॉरर-कॉमेडी में विद्या बालन की वापसी होगी। बालन मंजुलिका के रूप में अपनी भूमिका को दोहराती नजर आएंगी। माधुरी दीक्षित के साथ अनीज बज़्मी का यह पहला प्रोजेक्ट है। ‘भूल भुलैया 3’ 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Updated 14:01 IST, October 27th 2024