Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 16:59 IST, July 11th 2024

सुशांत राजपूत और दिशा सालियान हत्या का मामला था, MVA सरकार ने छिपाने की साजिश रची- नितेश राणे

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान मौत मामले में नया मोड़ आया है। इस मामले में बीजेपी विधायक नितेश राणे कई राज खोलने वाले हैं।

Reported by: Sadhna Mishra
दिशा सालियान केस | Image: Instagram

Nitesh Rane On Disha Salian Death Case: दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत राजपूत की मैनेजर रह चुकी दिशा सालियान मौत मामला एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। इस केस में जल्द ही नया मोड़ आ सकता है। दरअसल, दिशा की मौत मामले में एक बार फिर से मुंबई पुलिस ने जांच तेज कर दी है। इसी कड़ी में अब पुलिस ने बीजेपी विधायक नितेश राणे को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। जिसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे हैं, कि दिशा की मौत मामले में कई राज खुल सकते हैं और कुछ बड़े नाम भी सामने आ सकते हैं।

दरअसल, नितेश राणे ने दावा किया था कि दिशा सालियान ने सुसाइड नहीं किया बल्कि उनकी हत्या की गई है। राणे के इसी दावे को लेकर अब पुलिस उनसे पूछताछ करेगी और पूछेगी कि उनके पास हत्या के क्या सबूत हैं। जिसके लिए नितेश राणे कल यानी 12 जुलाई 2024 दिन शुक्रवार को पुलिस के सामने पेश होंगे।

दिशा मौत मामले में नितेश ने लगाएं आदित्य पर गंभीर आरोप

इस मामले में मुंबई पुलिस की ओर से जारी समन पर नितेश राणे का बयान भी आया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने संपर्क किया है और स्टेटमेंट देने के लिए बुलाया हैं। हमारे पास जो जानकारी और सबूत है वो पुलिस को देंगे। 8 जून को दिशा की हत्या हुई है। हत्या करने वाला घूम रहा है। साथ ही उन्होंने इस मामले में एक बार फिर आदित्य ठाकरे पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। राणे ने दावा किया है कि दिशा की मौत के समय आदित्य वहां पर मौजूद थे।

सुशांत और दिशा की मौत आत्महत्या नहीं हत्या है- नितेश राणे

नितेश ने अपने बयान में कहा कि मैं कहता रहा हूं कि सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत एक हत्या का मामला था। हत्या को छिपाने की साजिश थी, महाविकास अघाड़ी गठबंधन ( MVA) की सरकार थी। उद्धव ठाकरे सीएम थे अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया है तो आदित्य ठाकरे का नाम संदिग्ध था, तो कई जांच क्यों नहीं हुई।

SIT के सामने सारी सच्चाई उजागर करूंगा- नितेश राणे

उन्होंने आगे कहा कि आदित्य ठाकरे का 8 और 13 जून को अपना टावर लोकेशन बताना चाहिए। हमें लगता है कि वह घटनास्थल पर था CCTV फुटेज क्यों हटा दिया गया, विजिटर बुक के दो पन्ने हटा दिए गए, अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। नितेश राणे ने कहा कि मैं SIT के सामने सारी सच्चाई उजागर करूंगा ताकि असली हत्यारे पकड़े जाएं और सच सामने आए।

दिशा की मौत के 6 दिन बात सुशांत ने की आत्महत्या

बता दें कि दिशा सालियान एक सेलिब्रिटी मैनेजर थीं। वह एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की भी मैनेजर रह चुकी हैं। 8 जून को कथित तौर पर दिशा की मौत बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरने के बाद हो गई थीं। इसके बाद 14 जून 2020 को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी अपने घर में मृत पाए गए। दोनों की मौत का मामला काफी सुर्खियों में रहा। दोनों की मौत को लेकर ये दावे किए जाने लगे कि दिशा और सुशांत ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि दोनों की हत्या हुई है। 

यह भी पढ़ें… दिशा सालियान केस में नितेश राणे को मुंबई पुलिस ने भेजा समन

Updated 17:04 IST, July 11th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.