Published 17:04 IST, July 11th 2024
सुशांत राजपूत और दिशा सालियान हत्या का मामला था, MVA सरकार ने छिपाने की साजिश रची- नितेश राणे
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान मौत मामले में नया मोड़ आया है। इस मामले में बीजेपी विधायक नितेश राणे कई राज खोलने वाले हैं।
Advertisement
Nitesh Rane On Disha Salian Death Case: दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत राजपूत की मैनेजर रह चुकी दिशा सालियान मौत मामला एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। इस केस में जल्द ही नया मोड़ आ सकता है। दरअसल, दिशा की मौत मामले में एक बार फिर से मुंबई पुलिस ने जांच तेज कर दी है। इसी कड़ी में अब पुलिस ने बीजेपी विधायक नितेश राणे को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। जिसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे हैं, कि दिशा की मौत मामले में कई राज खुल सकते हैं और कुछ बड़े नाम भी सामने आ सकते हैं।
दरअसल, नितेश राणे ने दावा किया था कि दिशा सालियान ने सुसाइड नहीं किया बल्कि उनकी हत्या की गई है। राणे के इसी दावे को लेकर अब पुलिस उनसे पूछताछ करेगी और पूछेगी कि उनके पास हत्या के क्या सबूत हैं। जिसके लिए नितेश राणे कल यानी 12 जुलाई 2024 दिन शुक्रवार को पुलिस के सामने पेश होंगे।
Advertisement
दिशा मौत मामले में नितेश ने लगाएं आदित्य पर गंभीर आरोप
इस मामले में मुंबई पुलिस की ओर से जारी समन पर नितेश राणे का बयान भी आया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने संपर्क किया है और स्टेटमेंट देने के लिए बुलाया हैं। हमारे पास जो जानकारी और सबूत है वो पुलिस को देंगे। 8 जून को दिशा की हत्या हुई है। हत्या करने वाला घूम रहा है। साथ ही उन्होंने इस मामले में एक बार फिर आदित्य ठाकरे पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। राणे ने दावा किया है कि दिशा की मौत के समय आदित्य वहां पर मौजूद थे।
सुशांत और दिशा की मौत आत्महत्या नहीं हत्या है- नितेश राणे
नितेश ने अपने बयान में कहा कि मैं कहता रहा हूं कि सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मौत एक हत्या का मामला था। हत्या को छिपाने की साजिश थी, महाविकास अघाड़ी गठबंधन ( MVA) की सरकार थी। उद्धव ठाकरे सीएम थे अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया है तो आदित्य ठाकरे का नाम संदिग्ध था, तो कई जांच क्यों नहीं हुई।
Advertisement
SIT के सामने सारी सच्चाई उजागर करूंगा- नितेश राणे
उन्होंने आगे कहा कि आदित्य ठाकरे का 8 और 13 जून को अपना टावर लोकेशन बताना चाहिए। हमें लगता है कि वह घटनास्थल पर था CCTV फुटेज क्यों हटा दिया गया, विजिटर बुक के दो पन्ने हटा दिए गए, अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। नितेश राणे ने कहा कि मैं SIT के सामने सारी सच्चाई उजागर करूंगा ताकि असली हत्यारे पकड़े जाएं और सच सामने आए।
दिशा की मौत के 6 दिन बात सुशांत ने की आत्महत्या
बता दें कि दिशा सालियान एक सेलिब्रिटी मैनेजर थीं। वह एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की भी मैनेजर रह चुकी हैं। 8 जून को कथित तौर पर दिशा की मौत बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से गिरने के बाद हो गई थीं। इसके बाद 14 जून 2020 को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी अपने घर में मृत पाए गए। दोनों की मौत का मामला काफी सुर्खियों में रहा। दोनों की मौत को लेकर ये दावे किए जाने लगे कि दिशा और सुशांत ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि दोनों की हत्या हुई है।
Advertisement
16:59 IST, July 11th 2024