Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 11:55 IST, November 29th 2024

ऑस्ट्रेलियाई सरकार का सोशल मीडिया बैन कानून सोनम कपूर को पसंद आया

फैशन और ट्रेंड का खासा ख्याल रखने वाली सोनम को ऑस्ट्रेलियाई सरकार की सोशल मीडिया बैन वाली बात बहुत पसंद आई है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इसका इजहार भी किया है।

Sonam Kapoor | Image: IANS

फैशन और ट्रेंड का खासा ख्याल रखने वाली सोनम को ऑस्ट्रेलियाई सरकार की सोशल मीडिया बैन वाली बात बहुत पसंद आई है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इसका इजहार भी किया है।

29 नवंबर की सुबह उन्होंने इंस्टा स्टोरी सेक्शन में ताबड़तोड़ तस्वीरें शेयर की। इनमें से एक ऑस्ट्रेलियाई सरकार के उस फैसले की तारीफ में था जिसमें सोशल मीडिया बैन की बात है। सोनम ने एक तस्वीर साझा की जिसमें प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज दिख रहे हैं और इस पर लिखा है- ऑस्ट्रेलिया ने अंडर 16 को सोशल मीडिया से बैन करने के लिए कानून पारित किया है।

पहली बार नहीं है जब सोनम किसी सामाजिक, राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय जाहिर कर रही हों। हाल ही में उन्होंने बांग्लादेश के बिगड़ते हालात और हंगामे पर भी अपनी राय खुलकर रखी थी। लिखा था कि जो हो रहा है वो बहुत भयावह और डराने वाला है। सोनम सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। डे टू डे लाइफ का अपडेट देती रहती हैं। शुक्रवार की इंस्टास्टोरी में उनका लंदन प्रेम भी झलका है।

सोनम ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा था कि “लंदन को लगातार दसवें साल दुनिया का सबसे बेहतरीन शहर माना गया है।” पोस्ट को कैप्शन देते हुए सोनम ने लंदन के लिए अपने प्यार का इजहार किया। उन्होंने लिखा, “मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है लंदन, मैं तुमसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकती।”

सोनम कपूर का पश्चिमी लंदन के नॉटिंग हिल में शानदार अपार्टमेंट है। वो अक्सर भारत और यूके आती जाती रहती हैं। सोनम ने उद्यमी आनंद आहूजा से शादी कई सालों की डेटिंग के बाद 2018 में शादी की थी। 2022 में इनके बेटे का जन्म हुआ जिसका नाम इन्होंने वायु रखा। सोनम ने 27 नवंबर को अपने माता-पिता, अनिल कपूर और सुनीता कपूर को शादी की मुबारकबाद भी इंस्टाग्राम के जरिए दी थी। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर, 'नीरजा' स्टार ने कैप्शन में लिखा था, “दुनिया में मेरे पसंदीदा लोग सुनीता कपूर और अनिल कपूर- मेरे माता-पिता हैं और इसके लिए भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं।”

ये भी पढ़ें- 'मेरी बेटी ने क्या किया?' जहीर संग शादी पर मां पूनम सिन्हा ने कही ऐसी बात, सुन सोनाक्षी के उड़े होश


 

 

Updated 11:55 IST, November 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.