Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 06:58 IST, November 6th 2024

Singham Again Day 5: अजय देवगन की फिल्म की बड़ी उपलब्धि, सीक्वल के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ा

Singham Again Day 5 Box Office Collection: अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ ने केवल तीन दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।

Reported by: Sakshi Bansal
‘सिंघम अगेन’ | Image: IMDb

Singham Again Day 5 Box Office Collection: अजय देवगन ( Ajay Devgn ) की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ ने केवल तीन दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है। अब पांच दिनों के अंदर ‘सिंघम अगेन’ ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।

रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ के पांचवें दिन के बॉक्स ऑफिस नंबर सामने आ गए हैं जिसमें दिख रहा है कि फिल्म क्लैश के बावजूद भी ठीकठाक कमा रही है। साथ ही पांच दिनों के बाद ‘सिंघम अगेन’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी पार कर लिया है। 

‘सिंघम अगेन’ ने पांचवें दिन भी किया कमाल

Sacnilk के अर्ली ट्रेंड की माने तो, ‘सिंघम अगेन’ ने पांचवें दिन करीब 13.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। सोमवार को 18 करोड़ रुपए कमाने के बाद मंगलवार को फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन गिर गया है। इसके बाद, ‘सिंघम अगेन’ का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 153.25 करोड़ रुपए हो गया है। ऐसे ही चलता रहा तो इस हफ्ते के खत्म होने तक फिल्म आराम से बॉक्स ऑफिस पर डबल सेंचुरी मार लेगी। 

रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन के साथ साथ अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ भी अहम किरदार में नजर आए थे। फैंस एक साथ इतने सितारों को एक ही फिल्म में देखकर खासा उत्साहित हो गए हैं। 

सीक्वल के मुकाबले ‘सिंघम अगेन’ ने किया बेहतर परफॉर्म

फिल्म के तीसरे पार्ट ने पांच दिनों में 153 करोड़ की कमाई कर ली है। आपको बता दें कि यह आंकड़ा सीक्वल के पूरे लाइफटाइम कलेक्शन से लगभग 8% ज्यादा है। रोहित शेट्टी की ‘सिंघम रिटर्न्स’ ने भारत में कुल 141 करोड़ की कमाई की थी।

साथ ही फिल्म ने पहले ही पूरी कास्ट की फीस से 66% अधिक कमाई कर ली है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या फिल्म पहले हफ्ते में 200 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी। 

ये भी पढ़ेंः Singham Again Day 4 BO: मंडे टेस्ट में गरजा सिंघम? अब 150 करोड़ के आंकड़े से इंच भर दूर फिल्म

Updated 07:00 IST, November 6th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.