Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 10:49 IST, January 16th 2024

हैंडसम हंक Sidharth Malhotra का 39वां बर्थडे आज, जानिए एक्टर के बारे में कई अनसुनी बातें

Sidharth Malhotra: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा आज अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं।

Reported by: Kajal .
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा | Image: sidmalhotra/Instagram

Happy Birthday Sidharth Malhotra: 'शेरशाह', 'एक विलेन' जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा आज अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। एक्टर वैसे तो अपने चार्मिंग लुक्स और फिटनेस के लिए काफी पॉपुलर हैं लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि सिद्धार्थ एक एक्टर बनने से पहले एसोसिएट डायरेक्टर भी रह चुके हैं।

स्टोरी में आगे पढ़ें…

  • सिद्धार्थ मल्होत्रा का 39वां बर्थडे
  • यहां जानिए सिद्धार्थ से जुड़ी रोचक जानकारी
  • फिल्मों से पहले कर चुके हैं ये टीवी सीरियल

जी हां, फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने वाले इस एक्टर से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं जो शायद ही ज्यादा लोगों को पता होंगी। तो चलिए आज सिद्धार्थ के बर्थडे पर हम बताते हैं आपको एक्टर से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें।

जब बंद हुई थी पहली फिल्म

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साल 2006 में टीवी सीरियल 'धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इस सीरियल में एक्टर ने जयचंद का रोल निभाया था। जब सिद्धार्थ ये सीरियल कर रहे थे तभी उन्हें डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की एक फिल्म में लीड रोल ऑफर किया गया था। इस फिल्म के लिए सिद्धार्थ ने एक साल तक कड़ी मेहनत की थी, हालांकि ये फिल्म बनने से पहले ही बंद हो गई थी। जिसके बाद एक्टर ने फिल्म की टीम के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया था।

प्रोफेशनल स्कूबा डाइवर

जी हां, सिद्धार्थ मल्होत्रा एक दमदार एक्टर होने के साथ-साथ प्रोफेशनल स्कूबा डाइवर भी हैं। उन्हें स्कूबा डाइविंग करना बेहद पसंद है। साल 2018 में एक लंबी ट्रेनिंग के बाद वो सर्टिफाइड स्कूबा ड्राइवर बन गए थे।

एसोसिएट डायरेक्टर थे सिद्धार्थ

बहुत कम लोग जानते हैं कि बॉलीवुड में कदम रखने से पहले सिद्धार्थ साल  2008 में रिलीज़ हुई फिल्म 'दोस्ताना' के लिए बतौर एसोसिएट डायरेक्टर काम कर चुके हैं।

दिल्ली विश्वविद्यालय से की है पढ़ाई

सिद्धार्थ ने दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद भगत सिंह कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। सिद्धार्थ के बारे में ये बात बहुत कम लोग जानते हैं। इसके साथ-साथ एक्टर मॉडलिंग भी करते थे।  

कियारा-सिद्धार्थ की मुलाकात

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साल 2023 में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी से शादी कर ली थी। हालांकि दोनों को पहली बार एक साथ फिल्म 'शेरशाह' में देखा गया था, जिसकी वजह से लोगों को लगता है कि कपल के बीच नजदीकियां 'शेरशाह' की शूटिंग के दौरान ही बढ़ी थीं, हालांकि इससे हटके सिद्धार्थ और कियारा की पहली मुलाकात साल 2018 में फिल्म 'लस्ट स्टोरी' की रैपअप पार्टी में हुई थी। यहीं से दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ था। 

ये भी पढ़ें : अब तक नहीं देखी Prabhas की Salaar! तो हो जाएं तैयार, OTT के इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

अपडेटेड 10:55 IST, January 16th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: