Published 22:48 IST, October 13th 2024
'सजना वे सजना...' 21 साल पहले आए गाने को भी शहनाज गिल ने छोड़ा पीछे, हुकस्टेप करती आईं नजर
अभिनेत्री शहनाज गिल इन दिनों ‘सजना वे सजना’ गाने पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं। फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में शहनाज का छोटा सा कैमियो है।
Sajna Ve Sajna Shehnaz Gill Hookstep: अभिनेत्री शहनाज गिल इन दिनों ‘सजना वे सजना’ गाने पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं। फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में शहनाज का छोटा सा कैमियो है। शहनाज ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। जिसमें वह अपने कोरियोग्राफर शाजिया सामजी और पीयूष भगत के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। अभिनेत्री इस गाने का हुकस्टेप करती नजर आ रही हैं, जो मूल रूप से करीना कपूर खान और राहुल बोस अभिनीत 2003 की फिल्म “चमेली” का है।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ले तेरी होगी यार, सजना वे सजना।” इस गाने के नए वर्जन में शहनाज और राजकुमार राव हैं। इसे सुनिधि चौहान और दिव्या कुमार ने गाया है। 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में तृप्ति डिमरी, मल्लिका शेरावत, राकेश बेदी और विजय राज भी हैं। फिल्म एक ऐसे जोड़े की कहानी है जो अपनी पहली रात को यादगार के तौर पर फिल्माने का फैसला करते हैं। उन्हें सब कुछ ठीक लगता है, लेकिन जब तक वह सीडी, जिसमें उन्होंने अपना वीडियो स्टोर किया था, सीडी प्लेयर के साथ चोरी नहीं हो जाती।
शहनाज के करियर पर प्रकाश डाले तो उन्होंने 2015 के म्यूजिक वीडियो 'शिव दी किताब' से अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की। 2017 में, उन्होंने पंजाबी फिल्म 'सत श्री अकाल इंग्लैंड' से अपनी शुरुआत की। वह 'काला शाह काला', 'डाका', 'होन्सला रख', 'किसी का भाई किसी की जान' और हाल ही में 'थैंक यू फॉर कमिंग' जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं।
शहनाज कई संगीत वीडियो में दिखाई दी हैं - 'मार कर गई', 'पिंडन दियां कुड़ियां', 'जे हां नी करनी', 'पुत्त सरदारन दे', 'लख लांहटा', 'विया दा चा', 'जट्ट जान वरदा', 'गुस्से हो के नहियो सरना', 'जट्टी हद सेखड़ी', 'गुंडे इक वार फेर', 'पेग पौन वेले'। गेडी रूट', 'शोना शोना', और 'आदत'। उनके पास पाइपलाइन में 'सब फर्स्ट क्लास' भी है। अभिनेत्री को "बिग बॉस 13" के बाद स्टारडम मिला। शो के विजेता और दिवंगत स्टार सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी केमिस्ट्री दर्शकों ने खूब पसंद की और उन्हें प्यार से “सिडनाज़” कहा जाने लगा।
यह भी पढ़ें… दिव्या खोसला और करण जौहर के बीच शुरू हुई तकरार
Updated 22:48 IST, October 13th 2024