Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 17:58 IST, November 22nd 2024

Sana Khan Pregnancy: 'दुआ कुबूल हुई...' 72 हफ्तों में फिर प्रेग्नेंट हुईं सना खान, शेयर की गुड न्यूज

Sana Khan Pregnancy: ग्लैमर इंडस्ट्री को छोड़ चुकी पूर्व एक्ट्रेस सना खान ने दूसरी बार अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर दी है।

Reported by: Sadhna Mishra
सना खान सेकंड प्रेग्नेंसी | Image: INSTAGRAM

Sana Khan Second Pregnancy: पूर्व एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) ने भले ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री (Entertainment Industry) को तौबा कर दिया हो, लेकिन वह अक्सर ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। इसी कड़ी में पूर्व एक्ट्रेस एक बार फिर से चर्चा में हैं। हालांकि इस बार वजह अच्छी है। दरअसल, एक्ट्रेस ने दूसरी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है। मुफ्ती अनस सईद (Mufti Anas Saeed) से शादी करने के बाद एक्ट्रेस ने ग्लैमर (Glamor) को छोड़ इन दिनों मदरहुड एंजॉय कर रही हैं। वहीं सना ने पहले बच्चे के जन्म के 72 हफ्तों बाद सेकंड प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट (Sana Khan Announces Second Pregnancy) की है। साथ ही अल्लाह का भी शुक्रिया अदा भी किया है।

सना खान (Sana Khan) और पति मुफ्ती अनस सईद (Mufti Anas Saeed)  ने सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए अपने दूसरे बच्चे की आने की खबर फैंस को दी। 22 नवंबर, 2024 को एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के इंस्टाग्राम (Sana Khan Instagram) अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह अब तीन से चार होने जा रहे हैं। साथ ही सना ने अल्लाह (Allah) का शुक्रिया अदा भी किया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

'हमारा तीन का परिवार खुशी-खुशी चार में बदलने वाला है

सना खान (Sana Khan) ने इंस्टाग्राम पर पति अनस सैयद के साथ एक कोलाब वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, 'अल्लाह की दुआ से हमारा तीन का परिवार खुशी-खुशी चार में बदलने वाला है। हमारे घर एक छोटा सा आशीर्वाद दस्तक देने वाला है। सैयद तारिक जमील बड़ा भाई बनने के लिए बहुत उत्साहित हैं! प्यारे अल्लाह, हम अपने नए आशीर्वाद का स्वागत करने और उसे खूब लाड़-दुलार करने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। हमें अपनी दुआओं में शामिल रखें। अल्लाह हमारे लिए यह आसान और सुखद बनाए।'

'अल्लाह, मुझे अपनी शक्ति से एक अच्छी संतान दे'

एक्ट्रेस ने पोस्ट में आगे लिखा, 'अल्हम्दुलिल्लाह... अल्लाह, मुझे अपनी शक्ति से एक अच्छी संतान दे। सच में आपने हमारी दुआ सुन ली है... हमें एक ऐसा परिवार बनाए जो न केवल संख्या में बल्कि गुणों में भी समृद्ध हो। अल्लाह हमारी प्रार्थना स्वीकार करें और हम सभी के लिए सब अच्छा करें। मेहरबानी करना अल्लाह ताला।' सना का ये पोस्ट जैसे ही सामने आया उनके करीबी और दोस्तों के साथ फैंस भी उन्हें बच्चे की बधाई दे रहे हैं।

सना खान ने पहली डिलीवरी के 72 हफ्तों बाद की दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट

आपको बता दें कि मॉडलिंग (Modeling) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली सना खान को रियलिटी शो बिग बॉस (Big Boss) से फेम मिला, जिसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया (Sana Khan Career)। हालांकि साल 2020 में अक्टूबर में सना ने शोबीज छोड़ने की अनाउंसमेंट की और इसके बाद ही 21 नवंबर 2020 को उन्होंने इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती अनस सैयद से गुजरात के सूरत में शादी कर ली। जिसके बाद सना ने 2023 में अपने पहले बच्चे सईद तारिक  जमील को जन्म दिया। वहीं अब पहले बच्चे के जन्म के 72 हफ्तों बाद ही एक्ट्रेस ने दूसरी बार गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की है।

यह भी पढ़ें… गर्ल गैंग संग मस्ती करती कैमरे में कैद हुईं तमन्ना भाटिया, देखें फोटोज

Updated 17:58 IST, November 22nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.