Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 11:19 IST, January 21st 2025

Saif Ali Khan Stabbed: सैफ आज होंगे डिस्चार्ज, क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए आरोपी को एक्टर के घर ले गई पुलिस

Saif Ali Khan Stabbed: सैफ अली खान को आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। इससे पहले मुंबई पुलिस क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए आरोपी को सैफ के घर ले गई।

Reported by: Sakshi Bansal
सैफ अली खान आज होंगे अस्पताल से डिस्चार्ज | Image: X

Saif Ali Khan Stabbed: सैफ अली खान को आज दोपहर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। लीलावती अस्पताल से उन्हें सोमवार को ही छुट्टी मिलने वाली थी लेकिन डॉक्टर ने सैफ को एक और दिन ऑब्जर्वेशन में रखने की बात कही। अब एक्टर आज दोपहर 2 बजे अपने घर लौट सकते हैं। इससे पहले मुंबई पुलिस क्राइम सीन को रिक्रिएट करने के लिए आरोपी को सैफ के घर ले गई थी। 

सैफ अली खान पर 16 जनवरी को आधी रात में चाकू से हमला हो गया था जिसके बाद उन्हें जख्मी हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज यानि 21 जनवरी को रुटीन चेकअप के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। आज घर लौटने के बाद पुलिस रेस 2 फेम एक्टर का बयान दर्ज कर सकती है। 

सैफ अली खान आज होंगे अस्पताल से डिस्चार्ज

जबसे सैफ पर हमला हुआ है, देशभर में मौजूद उनके फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं। एक्टर की तबीयत में पहले से सुधार है और वो अच्छे से रीकवर कर रहे हैं। इस बात की जानकारी उनकी बड़ी बहन सबा अली खान ने सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने लिखा कि सैफ पिछले दो दिनों से काफी पॉजिटिव हैं।

सैफ अली खान के हमलावर को घटनास्थल ले गई पुलिस

इस बीच, बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को पुलिस घटनास्थल पर क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए लेकर गई है। मुंबई पुलिस उसे सैफ के घर ले गई ताकि ये पता लगाया जा सके कि घटना को अंजाम कैसे दिया गया था। इसके बाद पुलिस हमलावर को नेशनल कॉलेज बस स्टॉप और फिर बांद्रा रेलवे स्टेशन लेकर गई और वहां भी क्राइम सीन को रिक्रिएट किया गया। इसके बाद पुलिस आरोपी को वापस बांद्रा पुलिस स्टेशन लेकर आ गई।

इस बीच, मुंबई पुलिस को घटनास्थल से सैफ अली खान के हमलावर शरीफुल के 19 फिंगरप्रिंट मिले हैं। मुंबई पुलिस के अनुसार, सीढ़ियों, खिड़कियों समेत अन्य स्थानों पर आरोपी के हाथों के कई निशान पाए गए हैं। यह आरोपी के खिलाफ मजबूत सबूत हो सकते हैं।

ये भी पढे़ंः Saif Ali Khan Attack: सैफ के घर से आरोपी शहजाद के मिले 19 फिंगरप्रिंट

अपडेटेड 11:19 IST, January 21st 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: