Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 21:06 IST, January 17th 2025

Saif Ali Khan: अजीब संयोग... 2 बार बाल-बाल बचे सैफ, दोनों बार साथ नहीं थीं पत्नियां, कभी अमृता तो कभी करीना

Saif Ali Khan Attacked: फैंस को 25 साल पुराना वो हादसा याद आ गया जब सैफ अली खान को 100 टांके आए थे। उस समय भी उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह उनके साथ नहीं थीं।

Reported by: Sakshi Bansal
अमृता सिंह, करीना कपूर के साथ सैफ अली खान | Image: instagram

Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड की मशहूर हस्ती सैफ अली खान पर दो दिन पहले रात को चाकू से हमला हो गया था। ये हमला तब उनके घर में हुआ जब आधी रात एक आदमी उनके घर में घुस आया था। फिर जख्मी हालत में उनके आठ साल के बेटे तैमूर उन्हें ऑटो से अस्पताल ले गए। करीना कपूर खान उनके साथ नहीं थीं। ऐसे में फैंस को 25 साल पुराना वो हादसा याद आ गया है जब सैफ को 100 टांके आए थे। उस समय भी उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह (Amrita Singh) उनके साथ नहीं थीं।

ये बात है 2000 की जब सैफ अली खान फिल्म ‘क्या कहना’ की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म में उनके साथ ‘डिंपल गर्ल’ प्रीति जिंटा (Preity Zinta) नजर आई थीं। कुंदन शाह द्वारा निर्देशित फिल्म के सेट पर सैफ एक बड़े हादसे का शिकार हो गए थे। इसका खुलासा सैफ और प्रीति ने 2004 में एक सेलिब्रिटी टॉक शो में किया था।

जब सैफ अली खान को आए थे 100 टांके

दरअसल, एक सीन के लिए सैफ हर दिन जुहू बीच पर रैंप पर बाइक से जंप करने की प्रैक्टिस करते थे। जब शूटिंग के लिए वो खंडाला गए तो वहां बारिश हो रही थी। सैफ ने कहा कि वो प्रीति को इंप्रेस करना चाहते थे। पहली बार में सीन ठीक हो गया था, फिर भी वो दोबारा सीन करने चले गए। बारिश की वजह से कीचड़ हो रही थी। ऐसे में रैंप पर पहुंचने से पहले ही सैफ की बाइक फिसल गई। वहां एक बड़ी सी चट्टान थी।

एक्टर ने खुलासा किया कि वहां रैंप पर वो बहुत तेजी से करीब 30 बार लुढ़के और चट्टान से टकरा गए। उन्हें अपने चेहरे पर कुछ गीला-गीला महसूस हुआ, जब उन्होंने हाथ लगाकर देखा तो खून देखकर उनकी हालत टाइट हो गई। प्रीति उन्हें लेकर अस्पताल गईं। 

सैफ अली खान के साथ नहीं थीं पत्नी अमृता सिंह 

शो में वीर जारा स्टार ने खुलासा किया कि “उस समय सैफ की पत्नी अमृता सिंह शहर में नहीं थीं। सेट पर मैं और सैफ ही थे तो मैं जानती थी कि उनके दिमाग में क्या चल रहा है। डायरेक्टर काफी बीमार हो गए थे तो वो पहले ही सेट से चले गए”। प्रीति ने बताया कि कैसे अस्पताल में डॉक्टर ने उन्हें मेडिकल फॉर्म पर साइन करने के लिए कहा था जिससे एक्ट्रेस घबरा गईं। वो सोचने लगी कि अगर सैफ को कुछ हो गया तो। 

सैफ पर हमले के वक्त घर में नहीं थीं करीना?

कहा जा रहा है कि हमले वाली रात को करीना घर पर नहीं थीं। वो पार्टी करने के लिए सोनम कपूर के घर गई थीं। सैफ के लहुलुहान होने के बाद उनके बेटे तैमूर ही उन्हें अस्पताल लेकर गए। उनके साथ एक 50 साल का आदमी भी था। हालांकि, हाउस हेल्प द्वारा दिए गए बयान की माने तो करीना घर पर ही थीं। 

ये भी पढ़ेंः पतला सा आदमी जेह के कमरे में घुसा, ब्लेड से हमला किया, मांगे एक करोड़... दहशत की रात याद कर कांप उठा सैफ का स्टाफ

अपडेटेड 21:07 IST, January 17th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: