पब्लिश्ड 16:01 IST, January 18th 2025
BREAKING: सैफ अली खान हमले मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी, 60 घंटे बाद मध्य प्रदेश से संदिग्ध को हिरासत में लिया
Saif Ali Khan Stabbing Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले मामले में पुलिस ने मध्य प्रदेश से एक संदिग्ध को पकड़ लिया है।
- मनोरंजन
- 3 min read
Saif Ali Khan Stabbing Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले मामले में पुलिस ने मध्य प्रदेश से एक संदिग्ध को पकड़ लिया है। उसे पूछताछ के लिए अब पुलिस मुंबई लेकर आ रही है। हालांकि, ये अभी तक क्लियर नहीं हो पाया है कि क्या हिरासत में लिया गया आदमी वहीं हमलावर है जिसने गुरुवार तड़के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में सैफ पर छह बार चाकू से वार किया था।
गौरतलब है कि तानाजी फेम स्टार पर आधी रात को हेक्साब्लेड से छह बार हमला (Saif Ali Khan Attacked) किया गया। ये घटना 15 जनवरी की रात की है जब बॉलीवुड के नवाब के घर आधी रात को एक अज्ञात आदमी घुस आया था। इस बीच, सैफ का इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में किया जा रहा है।
सैफ अली खान मामले में एमपी से पकड़ा गया संदिग्ध
जैसे ही सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले की खबर सामने आई, फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया। कहा जा रहा है कि आरोपी सैफ और करीना कपूर के छोटे बेटे जेह अली खान के कमरे में घुस गया था। वहां उनकी नैनी ने सबसे पहले उसे देखा। उसने नैनी पर भी चाकू से हमला कर दिया था। फिर जब सैफ वहां पहुंचे तो हमलावर ने छह बार चाकू से उनपर वार किया जिससे उनके शरीर पर दो गहरे जख्म आ गए। सैफ अपने बेटे जेह को बचाने की कोशिश कर रहे थे।
मुंबई पुलिस अब इस मामले में छानबीन कर रही है। सैफ के हमलावर की तलाश में पुलिस की 20 टीमें बनाई गई हैं। इस बीच, मामले में पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। ‘हम तुम’ स्टार पर हुए हमले को 60 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। मुंबई पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की है। हालांकि, अब उन्होंने मध्य प्रदेश से एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है।
सूत्रों का दावा है कि जिस शख्स को हिरासत में लिया गया था, वो ट्रेन से ट्रैवल कर रहा था। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि वो जिस संदिग्ध की तलाश कर रहे हैं, वो एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहा है। मुंबई पुलिस ने लोकल पुलिस की मदद से उस यात्री को ट्रेन से उतरवा दिया। सूत्रों का कहना है कि वो यात्री सैफ अली खान मामले के संदिग्ध की तरह दिखता है।
पुलिस ने दर्ज किया करीना कपूर का बयान
गौरतलब है कि कई संदिग्धों से पुलिस पहले ही पूछताछ कर उन्हें छोड़ चुकी है। मामले के सिलसिले में शुक्रवार यानि 17 जनवरी को मुंबई में दो लोगों को हिरासत में लिया गया था। उनमें से एक बढ़ई था जिसने हमले से दो दिन पहले एक्टर के घर में काम किया था। पुलिस ने शनिवार को मामले के संबंध में सैफ की पत्नी करीना कपूर का बयान भी दर्ज कर लिया है।
करीना ने पुलिस को बताया कि हमलावर ने घर से कुछ नहीं चुराया। वो काफी आक्रामक था और उनके बच्चों के कमरे में जाने की कोशिश कर रहा था। एक्ट्रेस ने आगे खुलासा किया कि हमले के बाद उन्होंने बच्चों को 12वीं मंजिल पर भेज दिया था। सैफ ने महिलाओं और दोनों बच्चों को बचाने की कोशिश की। करीना ने कहा कि वो हमले के बाद डर गई थीं इसलिए करिश्मा उन्हें अपने घर ले गईं।
ये भी पढे़ंः Saif Ali Khan: चोरी नहीं मारने आया था हमलावर? सैफ ने जान की बाजी लगाकर बच्चों को बचाया, करीना का सनसनीखेज खुलासा
अपडेटेड 16:24 IST, January 18th 2025